Hong Kong Fire: 4 मिनट में 31 मंजिलें आग की लपटों में, 75 की मौत; बांस की स्कैफोल्डिंग या चीनी नेटिंग, जिम्मेदार कौन? VIDEO

26 नवंबर 2025 को हांगकांग के ताई पो (Tai Po) जिले में स्थित वांग फुक कोर्ट (Wang Fuk Court) कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लग गई, जो शहर के इतिहास की सबसे भीषण अग्निकांडों में से एक बन गई. इस अग्निकांड में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों घायल हैं और लगभग 250–300 लोगों के लापता होने की आशंका है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग बांस (bamboo) की स्कैफोल्डिंग और जलाई जा सकने वाली हरित नेटिंग (green mesh) से लगी, जो रेनोवेशन के समय इस्तेमाल की जा रही थी.;

( Image Source:  X/@YingTanForNY )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 10:26 PM IST

Hong Kong Fire Tragedy: हांगकांग के ताई पो जिले में सोमवार दोपहर एक ऐसा अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. वांग फुक कोर्ट अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते 75 लोगों की जान ले ली, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं, करीब 300 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इसे हांगकांग के सबसे भयावह आग हादसों में से एक बताया जा रहा है.

31-मंज़िला इमारत सिर्फ 4–5 मिनट में क्यों जल गई?

घटना ताई पो के वांग चेओंग हाउस में शुरू हुई, जहां महीनों से बाहरी रेनोवेशन का काम चल रहा था. इमारतों को कवर करने के लिए बड़ी मात्रा में बांस की स्कैफोल्डिंग और हरी प्लास्टिक नेटिंग लगाई गई थी... और यही आग के तेज फैलाव का मुख्य कारण बनी. सरकार ने मार्च 2025 में बांस स्कैफोल्डिंग पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि यह बेहद ज्वलनशील होती है.

कई फ्लैट्स की खिड़कियों पर स्टायरोफोम और पॉलीस्टाइरीन बोर्ड लगे थे, जो आग पकड़ने पर विस्फोटक रूप से जलते हैं. दोपहर 2:50 बजे लगी आग कुछ ही मिनटों में ऊपर तक फैल गई. जांच अधिकारियों के अनुसार, लिफ्ट शाफ्ट की खिड़कियां ढकने वाले स्टायरोफोम ने आग की रफ्तार को कई गुना बढ़ा दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद ठेकेदार सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कॉम्प्लेक्स में किस तरह का निर्माण था?

वांग फुक कोर्ट कॉम्प्लेक्स साल 1983 में बनाया गया था. यह ताई पो का सबसे ऊंचा रिहायशी क्षेत्र है, जिसमें, 8 ऊंची इमारतें, लगभग 2,000 फ्लैट और 2021 की जनगणना के अनुसार 4,600 से ज्यादा लोग रहते हैं. आग के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. सैकड़ों लोग अस्थाई शेल्टर्स में शिफ्ट किए गए हैं.

शुरुआती जांच में यह भी संभावना जताई गई है कि आग किसी फेंकी गई सिगरेट से शुरू हुई हो सकती है, जिसने बाहर लगी ज्वलनशील नेटिंग और बांस ढांचे को तुरंत पकड़ लिया.

हांगकांग के इतिहास की सबसे भयानक आग कौन-सी थी?

  • 1918 – हैप्पी वैली रेसकोर्स: 600+ मौतें
  • 1948 – गोदाम आग: 176 मौतें
  • 26 नवंबर 2025 की यह आग अब इन भयावह घटनाओं के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Similar News