चीन के अस्पतालों में सीने पर हाथ फेरते दिखे लोग! Covid 19 जैसे हालात, डरा रहा HMPV | VIDEO

HMPV Virus Outbreak In China: चीन में HMPV में उछाल सांस की बीमारी के प्रकोप से जूझ रहा है, जिसने पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है. इससे उसके पड़ोसी देशों को अपनी निगरानी बढ़ानी पड़ रही है.;

HMPV Virus Outbreak In China
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Jan 2025 6:22 PM IST

HMPV Virus Outbreak In China: चीन के अस्पताल में HMPV वायरस को लेकर भीड़ दिखने वाला वायरल वीडियो पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा रहा है. लोगों का मानना है कि मेटान्यूमोवायरस एक बार फिर से मानव जाती में त्रासदी ला सकता है. इसे लेकर चीन की सरकार लगातार किनारा कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर Viral VIDEO एक अलग ही सच बयां कर रहा है.

चीन में कथित तौर पर HMPV के प्रकोप ने दुनिया भर की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसके फैलने, संक्रमण के तरीके और वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में देखे जाने वाले लक्षणों को एक बार फिर Covid 19 जैसे हालात चीन के अस्पताल में देखने को मिल रहा है. दुनिया भर में 70 लाख से ज़्यादा लोगों की जान लेने वाली घातक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के 5 साल बाद चीन में HMPV वायरस पर कई देशों की नजर है.

अस्पतालों में भयावह सीन 

चीन में एचएमपीवी संक्रमण के मामले पूरे देश में दर्ज किए गए हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो में अस्पतालों में भयावह सीन दिखाए गए हैं, जिसमें मास्क पहने लोगों का वेटिंग रूम में भीड़ हैं. वहां लोगों को सीने पर हाथ फेरते और खांसते हुए देखा जा सकता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि चीन में एचएमपीवी के मामलों में वृद्धि देखी गई है. ये मामले खासकर उत्तरी क्षेत्रों में 14 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा, 'श्वसन संक्रमण सर्दियों के मौसम में चरम पर होता है.'

चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने पहले 27 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह 'अननोन ओरिजिन' के निमोनिया के लिए एक टेस्टिंग मॉनिटरिंग सिस्टम कर रहा था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रॉयटर्स ने बताया कि तीव्र श्वसन विकारों के आंकड़ों से 16-22 दिसंबर के सप्ताह के लिए कुल संक्रमणों में वृद्धि का पता चला है.

Similar News