इसका करियर गया.....ईज़ीजेट पायलट की शर्मनाक हरकत, केप वर्डे रिसॉर्ट में नशे में नग्न घूमने पर सस्पेंड

सूत्रों ने यह भी कहा कि पायलट इतना नशे में था कि उसे खिलौने वाला हवाई जहाज़ भी सौंपना मुश्किल था, असली विमान की तो बात ही छोड़िए. घटना की जानकारी मिलते ही ईज़ीजेट ने बयान जारी किया. जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली, हमने अपनी मानक प्रक्रिया के तहत जांच पूरी होने तक पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया. ह;

( Image Source:  X : @Youngloch )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

केप वर्डे के एक आलीशान समुद्री तट रिसॉर्ट में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें ईज़ीजेट (easyJet) एयरलाइन के एक अनुभवी पायलट को नशे में धुत होकर नग्न घूमने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. खास बात यह है कि यह घटना उस समय घटी जब पायलट को अगले ही दिन सैकड़ों यात्रियों के साथ ब्रिटेन के लिए उड़ान भरनी थी. 

जानकारी के अनुसार, यह पायलट 4 अगस्त को ब्रिटेन से पश्चिम अफ्रीका के खूबसूरत द्वीप केप वर्डे वेकेशन मनाने आया था. वह वहां के फेमस मेलिया डुनास बीच रिज़ॉर्ट एंड स्पा में ठहरा था, जहां एक हफ़्ते का किराया लगभग 1,569 पाउंड (करीब 1.65 लाख रुपये) है. रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने रिसॉर्ट में पहुंचते ही शराब पीना शुरू कर दिया और देर रात तक लगातार शराब पीता रहा. 

नग्न होकर घूमता रहा पायलट 

चश्मदीदों का कहना है कि 5 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे, पायलट ने रिसेप्शन एरिया में अपने कपड़े उतार दिए और पूरी तरह नग्न होकर घूमने लगा. वह पहले रिसॉर्ट के बंद बार में गया, फिर वहां से जिम और स्पा की ओर बढ़ गया. एक चश्मदीद ने बताया कि वह लगभग लकवाग्रस्त लग रहा था और उसके शरीर से तेज़ शराब की गंध आ रही थी. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस पायलट को अगले दिन यानी 6 अगस्त की दोपहर को केप वर्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरनी थी. यह मार्ग ईज़ीजेट के इंग्लैंड से ऑपरेटेड होने वाले सबसे लंबे उड़ानों में से एक है.  लेकिन होटल के कुछ मेहमानों ने पायलट को पहचान लिया और एयरलाइन को इसकी सूचना दे दी.

अनुभवी पायलट से यह उम्मीद नहीं थी 

सूचना मिलते ही एयरलाइन ने तुरंत पायलट को उड़ान संचालन से हटा दिया और उसकी जगह दूसरे पायलट को नियुक्त किया. एक सूत्र ने ब्रिटिश अख़बार द सन को बताया, 'यह बेहद गैर-पेशेवर और मूर्खतापूर्ण व्यवहार था. इस हरकत से उसका ईज़ीजेट में करियर लगभग खत्म हो गया है.' एक अन्य सूत्र ने कहा, 'जिन्होंने भी उड़ान से सिर्फ़ एक दिन पहले सुबह-सुबह उसे नग्न हालत में उछलते-कूदते देखा होगा, वे सोच भी नहीं सकते थे कि अगली ही दोपहर वही व्यक्ति विमान का कप्तान बनने वाला है. हम सब गलतियां करते हैं, लेकिन एक अनुभवी पायलट से इस तरह की हरकत की उम्मीद कोई नहीं करता.' 

ईज़ीजेट ने जारी किया बयान  

सूत्रों ने यह भी कहा कि पायलट इतना नशे में था कि उसे खिलौने वाला हवाई जहाज़ भी सौंपना मुश्किल था, असली विमान की तो बात ही छोड़िए. घटना की जानकारी मिलते ही ईज़ीजेट ने बयान जारी किया. जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली, हमने अपनी मानक प्रक्रिया के तहत जांच पूरी होने तक पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एयरलाइन ने फिलहाल पायलट का नाम सार्वजनिक नहीं किया है और जांच अभी भी जारी है. 

Similar News