हिंडनबर्ग पर लगेगा ताला! फाउंडर ने किया बड़ा एलान, अडानी ग्रुप की रिपोर्ट से चर्चा में आई थी एजेंसी

हिंडनबर्ग रिसर्च पर ताला लगने वाला है. हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसका एलान किया है. इसकी रिपोर्ट से निवेशकों और संबंधित कंपनियों का भारी नुकसान झेलना पड़ता है. एंडरसन ने कहा कि प्लानिंग यह थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा. वह दिन आज (15 जनवरी, 2024) है.;

( Image Source:  @KK_Asthana )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Jan 2025 9:03 AM IST

Hindenburg Shut Down: अमेरिका की जांच एजेंसी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 2023 में भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी और उनके अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी. जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ था. अब इस रिसर्च फर्म पर ताला लगने वाला है. हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसका एलान किया है. इसकी रिपोर्ट से निवेशकों और संबंधित कंपनियों का भारी नुकसान झेलना पड़ता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाथन एंडरसन ने घोषणा है कि वह फर्म को बंद कर देंगे. जिसकी रिपोर्टों के कारण निवेशकों द्वारा भारी शॉर्ट-सेलिंग और अधिकारियों द्वारा जांच को बढ़ावा मिला, जिससे भारत के अडानी समूह और अमेरिका स्थित निकोला सहित कंपनियों को मार्केट में अरबों रुपयों का नुकसान हुआ.

नाथन एंडरसन ने किया एलान

नाथन एंडरसन ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्लानिंग यह थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा. वह दिन आज (15 जनवरी, 2024) है. इस फैसले का कारण उन्होंने लिखा, 'कोई एक विशेष बात नहीं है - कोई विशेष खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं.' 'इस तीव्रता और फोकस की वजह से मैं बाकी दुनिया और उन लोगों को खो चुका हूं जिनकी मुझे परवाह है. अब मैं हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक अध्याय मानता हूं, न कि एक केंद्रीय चीज जो मुझे परिभाषित करती है.'

उन्होंने आगे बताया कि हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया, जिन्हें हमें लगा कि हिलाने की जरूरत है. उनमें अडानी ग्रुप भी एक था. उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और 11 लोगों की समर्पित टीम के समर्थन को हिंडनबर्ग को फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के पावर हाउस को बदलने का क्रेडिट दिया.

कब हुई थी हिंडनबर्ग की स्थापना

नाथन एंडरसन ने साल 2017 में हिंडनबर्ग की शुरुआत की थी. बुधवार को पोस्ट में उन्होंने फर्म की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने लिखा कि बिना किसी फाइनेंशियल बैकग्राउंड के उन्होंने फर्म की शुरुआत की. उस समय न उनके पास न तो वित्तीय संसाधन थे और न ही व्यापारियों से कोई कनेक्शन. जब मैंने इसकी शुरुआत की तो मुझे आत्मविश्वास आया है मैं सक्षम हूं. शुरुआत में कंपनी को तीन मुकदमों और वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि वे सभी स्मार्ट को निर्दयी हत्यारे के रूप में वर्णित करते हुए कहा, जब बात उनके काम की आती है, वरना वे दयालु और सहयोगी हैं. उन्होंने बताया कि अगले छह महीनों में वह हिंडेनबर्ग के मॉडल पर वीडियो और सामग्रियों की एक श्रृंखला पर काम करने की योजना बना रहे हैं, ताकि लोग यह जान सकें कि फर्म ने जांच कैसे की.

अडानी के खिलाफ निकाली थी रिपोर्ट

हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट जारी कर गौतम अडानी के अडानी समूह पर "कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला करने" का आरोप लगाया गया था. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उस समय गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे. फिर एजेंसी ने बियर ने डोर्सी ब्लॉक इंक और इकान के इकान एंटरप्राइजेज पर भी रिपोर्ट प्रकाशित की. तीनों को उनके बिजनेस में अरबों का नुकसान हुआ था. आपको बता दें कि

Similar News