72 घंटे की जंग! वीडियो लाओ, रिकॉर्ड दिखाओ, ट्रंप की इन शर्तों से बच सकता है बच्चों का करियर

SEVP रद्द होने के बाद हार्वर्ड अब विदेशी छात्रों को वीज़ा पर दाखिला नहीं दे सकता है. ऐसे में अब कई छात्रों के करियर पर तलवार लटकी हुई है, लेकिन सरकार ने थोड़ी से मोहलत देते हुए एक शर्त रखी है. ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को 72 घंटे का समय दिया है, जिसमें हार्वर्ड को कुछ खास शर्तें माननी होंगी.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 May 2025 12:34 PM IST

अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर्स प्रोग्राम (SEVP) सर्टिफिकेशन कैंसिल कर दिया है, जिससे विदेशी छात्रों को अब वहां एफ-1 या जे-1 वीज़ा पर पढ़ने की मंजूरी नहीं है.

इससे करीब 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों का करियर खतरे में आ गया है, जिनमें से 800 छात्र भारत से हैं. ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को 72 घंटे का समय दिया है, जिसमें वह कुछ सख्त शर्तें पूरी करके ही दोबारा विदेशी छात्रों को दाखिला दे सकती है. अगर हार्वर्ड शर्तें नहीं मानता, तो छात्रों को या तो यूनिवर्सिटी बदलनी होगी या अमेरिका छोड़ना पड़ेगा.

  •  प्रशासन ने कहा है कि हार्वर्ड को पिछले 5 सालों में विदेशी छात्रों द्वारा की गई सभी गैरकानूनी गतिविधियों के रिकॉर्ड देने होंगे. इसमें ऑडियो/वीडियो फुटेज शामिल हैं.
  • हार्वर्ड को सभी विदेशी छात्रों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड भी देने होंगे, चाहे मामला कैंपस के अंदर का हो या बाहर का.
  • ट्रंप की दूसरी शर्त है कि यूनिवर्सिटी को पिछले 5 सालों में किसी विदेशी छात्र द्वारा की गई खतरनाक या हिंसक गतिविधियों के सभी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और ऑडियो/वीडियो फुटेज सबूत के तौक पर पेश करने होंगे.
  • इसके अलावा, प्रशासन ने विदेशी छात्रों द्वारा की गई विरोध प्रदर्शन गतिविधियों के सारे फुटेज भी मांगे हैं.
  • पिछले 5 सालों में गैर-आप्रवासी विदेशी छात्रों द्वारा कैंपस के अंदर और बाहर किसी दूसर को दी गई धमकियों से जुड़े सभी रिकॉर्ड देने पड़ेंगे.
  • पिछले 5 वर्षों में विदेशी छात्रों द्वारा क्लासमेट या स्टाफ के अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े सभी रिकॉर्ड और ऑडियो/वीडियो फुटेज देने होंगे. जब तक हार्वर्ड ये सभी रिकॉर्ड नहीं देता, तब तक उसे विदेशी छात्रों को नामांकित करने की मंजूरी नहीं मिलेगी.

Similar News