Hamas-Israel War: इजरायल और हमास विवाद होगा खत्म! गाजा से रिहा होंगे 34 इजरायली कैदी
फिलिस्तानी आतंकी समूह 34 इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार हो गया है. हमास कैदी एक्सचेंज डील के तहत यह कदम उठाने वाला है. पहले फेस में 34 बंधकों को इजरायल भेजा जाएगा. इस बारे में एक सीनियर ऑफिसर ने एएफपी को जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती अदला-बदला में 34 बंधकों को छोड़ा जाएगा जिनमें गाजा में रखी गईं महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार कैदी शामिल हैं.;
Hamas-Israel War: इजरायल और हमास के बीच बीते एक साल से युद्ध चल रहा है. दोनों के बीच की जंग में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. लंबे समय से इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि फिलिस्तानी आतंकी समूह 34 इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास कैदी एक्सचेंज डील के तहत यह कदम उठाने वाला है. पहले फेस में 34 बंधकों को इजरायल भेजा जाएगा. इस बारे में एक सीनियर ऑफिसर ने एएफपी को जानकारी दी है.
34 इजरायली बंधकों होंगे रिहा
रिपोर्ट में कहा गया कि अब 34 इजरायली बंधकों जल्द ही हमास की कैद से आजाद कर दिया जाएगा. इसके लिए 34 लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है. हालांकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं सौंपी है. हमास के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती अदला-बदला में 34 बंधकों को छोड़ा जाएगा जिनमें गाजा में रखी गईं महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार कैदी शामिल हैं. लेकिन यह जांच करना होगा की बंधक जिंदा हैं या नहीं. मृतकों की पहचान करने में सप्ताह भर का समय लग सकता है. ऐसे में दोनों ओर से शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है.
हमास की कैद में इतने इजरायली
हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के 251 लोगों को बंधक बनाया गया था. इसके बाद 96 को गाजा में रखा गया. इजरायली सेना ने कहा कि 34 बंधक पहले ही मारे जा चुके हैं. गाजा पट्टी में सेना की ओर से बीते 72 घंटों में 94 हवाई हमले किए गए. इस दौरान 184 लोग मारे गए.
100 ठिकानों पर हमला
इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी में 100 से अधिक "आतंकवादी ठिकानों" पर हमला किया है. फिलिस्तीनी क्षेत्र में इनमें से कई हमलों में उन स्थलों को निशाना बनाया गया जहां से फिलीस्तीनी आतंकवादी हाल के दिनों में इजराइल पर गोले दाग रहे थे. इजरायली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. वहीं गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि शनिवार को इजरायली हमलों में 30 से अधिक लोग मारे गए.