हमास ने जारी 19 वर्षीय लड़की का वीडियो- देखते ही फफक पड़े परिजन, नेतन्याहू ने कह डाली ये बात
हमास ने इजराइली नागरिकों को बंधक बनाकर अपनी कैद में रखा हुआ है. इस बीच एक वीडियो साझा किया है. जिसमें इजराइली सेना की 19 वर्षीय महिला दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने इजराइली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने बंधकों को पूरी तरह भूल गई है.

हमास ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में 19 साल की महिला सैनिक दिखाई दी जिसे हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को यहूदी राष्ट्र पर अपने हमले के बाद बंधक बनाया था. आपको बता दें कि पिछले एक साल से ये महिला सैनिक हमास के ही कब्जे में है. जिस दौरान हमला हुआ उस समय ये IDF की सर्विलांस सोल्जर लिरी अलबाग गाजा बॉर्डर के ही पास नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास ने लिरी अलबाग समेत 6 अन्य सैनिकों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें बंधक बना लिया है. उसी हमले में 15 सैनिकों की मौत भी हुई थी. इस बीच एक वीडियो जारी किया गया जिसमें बताया गया कि वो 450 से भी ज्यादा दिनों से हमास के कब्जे में हैं. उन्होंने इजराइल की सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपने बंधकों को पूरी तरह भूल गई है.
मेरी जिंदगी रुक गई है
19 वर्षीय महिला सैनिक अलबाग वीडियो में हिब्रू भाषा में बातचीत करती हैं और कहती हैं कि मेरी उम्र सिर्फ 19 साल है. अभी मेरी पूरी जिंदगी पड़ी है. लेकिन अब मेरी पूरी जिंदगी रुक गई है. जानकारी के अनुसार अलबाग के साथ-साथ और भी चार सैनिक हमास के कब्जे में कैद हैं, जो इस समय जीवित हैं. वहीं अब इस मामले पर अलबाग के भी परजिनों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
टुकड़े- टुकड़े कर दिए
अलबाग के परिजनों तक जब ये वीडियो संदेश पहुंचा तो उन्होंने कहा कि 'हमारे दिल को टुकड़े-टुकड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी वो हमारी बेटी या बहन नहीं है. जिसे हम जानते थे. लेकिन वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि उसे गंभीर रूप से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है. उन्होंने पीएम नेतन्याहू से अपील की है. उन्होंने अपील की कि उनकी बेटी की रिहाई सुरक्षित की जाए. हालांकि पीएम नेतन्याहू ने भी प्रतिक्रिया दी और बंधकों को वापस लाने के लिए कई प्रयास कर रही है. PM नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाएगा या फिर बंधक बनाएगा तो अपने हश्र का वो खुद जिम्मेदार होगा.