हमास-इजरायल की जंग खत्म! PM नेतन्याहू ने की दोनों के बीच समझौते की घोषणा, कितने बंधकों की होगी वापसी?
शुक्रवार 17 जनवरी को इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली अधिकारियों ने अंतिम समय में आई रुकावटों के बाद बंधकों की वापसी के लिए हमास के साथ समझौता कर लिया है. समझौते के तहत गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को रिहा किया जाएगा. बदले इजरायल बंधक बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.;
Israel-Hamas Ceasefire Deal: गाजा में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इजरायल के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. अब दोनों के बीच का संघर्ष खत्म होने वाला है. हमास और गाजा के बीच बंधकों की रिहाई के लिए समझौता हो गया है. युद्धविराम के लिए लंबे समय से अमेरिका, कतर समेत अन्य देश प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार 17 जनवरी को इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली अधिकारियों ने अंतिम समय में आई रुकावटों के बाद बंधकों की वापसी के लिए हमास के साथ समझौता कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नेतन्याहू ने युद्धविराम समझौते पर कहा कि हमास के साथ आखिरी समय में हुए विवाद के कारण इजरायल युद्ध विराम समझौते को मंजूरी नहीं दे पा रहा है. नेतन्याहू ने घोषणा की कि वह दिन में अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार लंबे समय से प्रतीक्षित युद्धविराम समझौते को मंजूरी देगी, जिससे गाजा में लड़ाई रुक जाएगी और दर्जनों इजरायली बंधकों को रिहा किया जा सकेगा.
समझौते पर देरी क्यों?
बुधवार को यरूशलेम और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के बीच वार्ता के दौरान अंतिम समय में आई रुकावट सामने आई. जिससे गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए युद्ध विराम समझौते की घोषणा में देरी हुई. समझौते के तहत गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को रिहा किया जाएगा. बदले इजरायल बंधक बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इससे हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों को गाजा में अपने घरों में लौटने का मौका भी मिलेगा. इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 72 लोगों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद, यह समझौता हुआ है.
रविवार से लागू होगा समझौता
नेतन्याहू के कार्यालय ने गुरुवार को हमास पर अंतिम समय में रियायतें प्राप्त करने के लिए समझौते के पीछे हटने का आरोप लगाया था. हालांकि हमास ने इस आरोप का खंडन किया था. कार्यालय ने कहा, प्रधानमंत्री ने राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट को कल (शुक्रवार) बैठक बुलाने का आदेश दिया है. इसके बाद सरकार समझौते को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी."
इसमें कहा गया है कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है तथा उनके लौटने पर उनका स्वागत करने की तैयारियां की जा रही हैं. अगर कैबिनेट से मंजूरी दे दी जाती है, तो संघर्ष विराम समझौता रविवार से शुरू हो जाएगा और इसमें इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली शामिल होगी. जिसके बाद युद्ध की स्थायी समाप्ति की शर्तों को अंतिम रूप दिया जाएगा. बता दें कि समझौते का नेतन्याहू के दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों ने कड़ा विरोध किया है.