रेस्तरां में हाफ चिकन डिश की कीमत 5,500 रुपये, शास्त्रीय संगीत सुनकर पली थी मुर्गियां, खाने वाले के उड़े होश
रेस्तरां स्टाफ ने इन्फ्लुएंसर के सवालों को सही ठहराते हुए कहा कि चिकन रेयर ब्रीड का था जिसे 'सूरजमुखी चिकन' के रूप में जाना जाता है. जिसे खासतौर से ग्वांगडोंग प्रांत के एक खेत से पाया जाता है.;
सोशल मीडिया यूजर्स को एक चिकन डिश के रेट ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया जिसकी कीमत 5,500 रुपये बताई गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई के एक रेस्तरां को 480 युआन (5,500 रुपये) की कीमत वाली आधी चिकन डिश बेचने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. इस हाई रेट चिकन डिश को यह कहकर सही ठहराया गया कि इस पक्षी को शास्त्रीय संगीत के साथ पाला गया था और उसे दूध पिलाया गया था.
14 मार्च को, 270,000 फॉलोअर्स वाले एक बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शंघाई क्लब रेस्तरां में अपनी जर्नी का एक वीडियो पोस्ट किया, जहां उस डिश की कीमत देखकर हैरान रह गए. उन्होंने रेस्तरां स्टाफ से चिकन भारी कीमत की वजह जाननी चाही. उन्होंने चिकन डिश के पीछे का बैकग्राउंड पूछा कि क्या इसे शास्त्रीय संगीत और दूध पिलाते हुए पाला गया है?.'
इसे सम्राट चिकन भी कहते है
रेस्तरां स्टाफ ने इन्फ्लुएंसर के सवालों को सही ठहराते हुए कहा कि चिकन रेयर ब्रीड का था जिसे 'सूरजमुखी चिकन' के रूप में जाना जाता है. जिसे खासतौर से ग्वांगडोंग प्रांत के एक खेत से पाया जाता है. फार्म के ऑनलाइन डिटेल के मुताबिक, सूरजमुखी चिकन को ऐसी डाइट के रूप में जाना जाता है जिसमें सूरजमुखी के तने और मुरझाए हुए फूलों से निकाला गया जूस शामिल होता है. यह तीन-पीली चिकन ब्रीड का है, जिसे सम्राट चिकन भी कहा जाता है, जो अपनी कोमल बनावट और भरपूर स्वाद के लिए शेफ के बीच पॉपुलर है.
एक पूरे चिकन की है इतनी कीमत
हालांकि, सूरजमुखी चिकन को और भी प्रीमियम माना जाता है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 200 युआन (2,300) प्रति किलोग्राम से ज्यादा है, जबकि रेस्तरां में एक पूरे पक्षी की कीमत 1,000 युआन (11,500) से अधिक है. लोकल मीडिया द्वारा आगे और पूछे जाने पर, 'सूरजमुखी मुर्गी फार्म' के एक स्टाफ ने स्पष्ट किया कि मुर्गियों को शास्त्रीय संगीत तो सुनाया जाता है, लेकिन उन्हें दूध नहीं पिलाया जाता। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस डिश के लिए 480 युआन का भुगतान करने को तैयार था, लेकिन उसने मिसलीडिंग दावों पर निराशा व्यक्त की. उसने स्टाफ से कहा, 'मैं कीमत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन मनगढ़ंत कहानियां नहीं.'
यूजर्स का रिएक्शन
वहीं अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका मजाक बनाया है. एक ने अपने आसपास बजने वाले म्यूजिक के बेस पर अपने मुर्गे की कीमत तय करने का मज़ाक उड़ाया. चीन के शांक्सी देश के एक यूजर्स ने मज़ाक में कहा, 'क्या मेरे मुर्गे की कीमत 1,888 युआन (22,000) प्रति डिश हो सकती है? वे शांक्सी म्यूजिक सुनते हुए बड़े हुए हैं.' दूसरे का कहना है कि लोग अपना कंटेंट बेचने के लिए अजीबों-गरीब कहानियां गढ़ सकते है.'