'बांग्लादेश में चलाई जा रही आतंकवाद की सरकार, वापस आऊंगी तो...', शेख हसीना की युनुस को चुनौती

Sheikh Hasina On Yunus: बांग्लादेश में यूनुस सरकार आने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. छात्र आंदोलन में कई पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी. वहां पर अल्पसंख्यकों पर लगाचार अत्याचार किए जा रहे हैं. अब देश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने मौजूदा सरकार को कड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वापस आऊंगी और बदला लूंगी.;

( Image Source:  @ai_daytrading, @ChiefAdviserGoB )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Feb 2025 10:13 AM IST

Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद मुहम्मद यूनुस की सरकार बन गई. यूनुस के आने के बाद देश में बहुत से नियमों में बदलाव किया गया. इससे प्रदेश में अशांति, दंगे और विवाद देखने को मिल रहा है. अब शेख हसीना ने यूनुस को आतंकवादी करार दिया और कहा मैं वापस आऊंगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने देश को आतंकवाद और अराजकता का केंद्र बना दिया है. उन्होंने कहा कि यूनुस पास सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है. कोटा में छात्रों के नेतृत्व वाले दंगों के दौरान पुलिस वालों की हत्या के बाद भी यूनुस चुप रहे. यूनुस ने बांग्लादेश को आतंकवाद का अड्डा बना दिया है.

शेख हसीना का यूनुस सरकार पर हमला

पूर्व पीएम ने कहा कि "यूनुस को सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है. उन्होंने सभी जांच समितियों को भंग कर दिया और लोगों की हत्या करने के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया. वे बांग्लादेश को बर्बाद कर रहे हैं. हम आतंकवादियों की इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. शेख हसीना ने आवामी लीग के अध्यक्ष नजरुल इस्लाम के एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

कोटा आंदोलन से बिगड़े हालात

शेख हसीना ने कहा कि नौकरी कोटा सुधार की मांग को लेकर किया गया यह विरोध प्रदर्शन दशकों पुराने शासन के खिलाफ एक पूर्ण आंदोलन में बदल गया, लेकिन जल्द ही इसे कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने अपने कब्जे में ले लिया, जिन्होंने इस विरोध प्रदर्शन का इस्तेमाल बांग्लादेश में रहने वाले बंगाली भाषी हिंदुओं, ईसाइयों, बौद्धों और पहाड़ी जनजातियों और आदिवासियों पर हमला करने के लिए किया. बता दें कि पिछले साल जून-अगस्त में हुए दंगे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

यूनुस को सत्ता से उखाड़ा फेंकेंगे- शेख हसीना

पिछले साल सिराजगंज में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और कुछ के शवों को आग के हवाले कर दिया गया. शेख हसीना ने कार्यक्रम में इनकी पत्नियों से बात की और कहा, 'मैं वापस आऊंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी.' हसीना ने कहा, 'युनुस की अंतरिम सरकार में एक छात्र नेता है जो कहता है कि पुलिस को मारे बिना क्रांति नहीं हो सकती. हमें इस अराजकता को खत्म करना होगा.' मैं पहले की तरह न्याय करूंगी.

Similar News