पहले करते थे नफरत, अब मेरे आगे पीछे... Elon Musk को लेकर Donald Trump ने ये क्या कह दिया
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच खींचा-तान चलती रहती है. दोनों पावरफुल पर्सनैलिटी अक्सर एक-दूसरे के बारे में कुछ न कुछ कमेंट करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए.;
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का रिश्ता जगजाहिर है. कभी ट्रंप एलन के लिए कुछ कहते हैं, तो दूसरी ओर एलन भी कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं. अब दोबारा से ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. 1 मई 2025 को अलबामा विश्वविद्यालय के मंच पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.
इस दौरान उन्होंने एलन मस्क को लेकर जो बात कही, उसने सभी को हैरान कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप की एलन मस्क को लेकर की गई टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब मस्क खुद एक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं.
आज थपथपा रहे मेरी पीठ
डोनाल्ड ट्रंप जब मंच पर आए, तो उन्होंने पहले एलन मस्क की खुलकर तारीफ की. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि एलन शानदार हैं. लेकिन फिर उन्होंने एक दिलचस्प बात जोड़ दी. उन्होंने कहा कि ' मेरे पहले कार्यकाल में वे सभी मुझसे नफरत करते थे और अब वे मेरी पीठ थपथपा रहे हैं. आप जानते हैं. यह सच है.'
एलन मस्क का अगला कदम
एलन मस्क टेस्ला के मालिक हैं. जल्द ही DOGE नाम के एक खास सरकारी पद से हटने वाले हैं. उनका कार्यकाल 30 मई को खत्म हो जाएगा. हालांकि वे इस पद को आधिकारिक तौर पर छोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि वे पूरी तरह से दूर नहीं होंगे. मस्क ने वादा किया है कि वे पार्ट टाइम तरीके से अब भी मदद करते रहेंगे.
जब एलन मस्क ने ट्रंप को कहा था बूढ़ा
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का रिश्ता हमेशा सीधा-सादा नहीं रहा. इनके बीच दोस्ती भी रही है और तकरार भी. 2022 में एलन मस्क ने ट्रंप पर एक तीखा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'ट्रंप अब राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं. मस्क ने यह भी सुझाव दिया था कि ट्रंप को अब "अपनी टोपी लटकाकर सूर्यास्त की ओर बढ़ जाना चाहिए.' यानी सम्मान के साथ राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए. इस तरह के कमेंट ने दोनों के बीच तनाव को और हवा दी, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि समय-समय पर दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ भी की है.