PM Modi को मैक्रों ने रखा अपने 'राइट', ट्रूडो को बनाया बैकबेंचर, कनाडा के पीएम की शक्ल थी देखने लायक
PM Modi In AI Summit: पीएम मोदी के लिए जब पूरा समारोह तालियां बजा रहा था, तब ट्रूडो की उपस्थिति एक अनजान अतिथि की तरह लग रही थी, जहां सारा स्पॉटलाइट पूरी तरह से पीएम मोदी पर हो.;
PM Modi In AI Summit: दुनिया भर में भारत की शक्ति का असर है कि वर्ल्ड लीडर्स भी देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी शान समझते हैं. उधर कनाडा महीनों से भारत के खिलाफ आग उगलता दिख रहा है. ऐसे में समय-समय पर उसकी हेकड़ी निकलती दिखती है और ऐसा ही फ्रांस के AI समिट में हुआ.
समिट में जब दुनिया भर के नेता तस्वीर क्लिक करवा रहे थे, तब फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अपने साथ अपने राइट में रखा, जबकि कनाडा की स्थिति ये थी कि जस्टिन ट्रूडो एक साइड में बैकबेंचर्स की तरह जगह दी गई थी. इस तस्वीर ने दुनिया भर में भारत की ताकत को देखा, तो ऐसे इंटरनेशनल समिट में कनाडा की बेइज्जती भी देखी. समिट में अमेरिका, चीन, कनाडा समेत 90 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
AI समिट में ट्रूडो की स्थिति अनजान अतिथि जैसी
फ्रांस के AI समिट से कई VIDEO भी सामने आए जिसमें मैक्रों बड़े ही गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी से गले मिलते और वक्त बिताते देखें गए, जबकि ट्रूडो को एक साइड में बैठे देखा गया है. ट्रूडो की उपस्थिति AI समिट में एक अनजान अतिथि की तरह महसूस हो रही थी, जहां सारी स्पॉटलाइट पीएम मोदी पर हो.
पीएम मोदी के भाषण पर ट्रूडो का रिएक्शन-
फ्रांस में पीएम मोदी रहे स्पेशल
प्रधानमंत्री मोदी के मंच की ओर बढ़ रहे होते हैं, जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले मिले. गले मिलने के बाद उन्होंने फिर से हाथ मिलाया और फिर एक बार फिर गर्मजोशी से गले मिले.