'हमारे रहते BJP सरकार कैसे बना लेगी', बिहार चुनाव से पहले लालू के बयान से सियासी हलचल तेज|VIDEO
Lal Yadav On Bihar Election: लालू यादव से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा, 'कोई असर नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों ने अब बीजेपी को पहचान लिया है.

Lal Yadav On Bihar Election: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले नेताओं के बयानों ने राजनीति गलियारों में हलचल तेज कर दी है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत का बिहार पर कितना असर पड़ेगा. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए लालू यादव ने दावा किया कि लोगों ने अब बीजेपी को पहचान लिया है. उन्होंने कहा, 'कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे सरकार कैसे बना सकते हैं? क्या भाजपा हमारे रहते सरकार बना सकती है? लोगों ने अब भाजपा को पहचान लिया है.' उन्होंने अंत में मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि आपको भी लोग पहचान गया है. हालांकि, मीडिया पर लालू का गुस्सा पहली दफा नहीं है.
बिहार में होगी वापसी - BJP सांसद
वहीं ANI से बात करते हुए BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'दिल्ली के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में भी NDA की मजबूत सरकार बनेगी. मौजूदा बिहार सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. पिछले 10 सालों में लोगों ने कई राज्यों में BJP को दूसरा मौका दिया है. हम बिहार में भी मजबूत सरकार बनाएंगे.'
दिल्ली में जीत का बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या असर?
दिल्ली में बीजेपी की जीत का बिहार चुनाव पर असर होगा या नहीं? इसे लेकर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां मतदान का पैटर्न पूरी तरह से अंकगणित पर आधारित है. बिहार में दिल्ली जैसा विभाजित मतदान नहीं है. अगर बीजेपी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) एकजुट रहती हैं, तो 'महागठबंधन' के लिए कोई बड़ी चुनौती पेश करना बेहद मुश्किल होगा.
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर NDA ने साफ कर दिया है कि चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाएंगे. हालांकि, बीजेपी के लिए नीतीश कुमार को चेहरा बनाकर चुनाव में अपना रास्ता साफ करना मुश्किल साबित हो सकता है.