Tesla का ऑप्टिमस रोबोट, इंसानों की तरह लड़खड़ाते हुए चढ़ जाता है पहाड़; देखें VIDEO
टेस्ला कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑप्टिमस रोबोट का एक वीडियो अपलोड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए. हालांकि कंपनी ने वीडियो के जरिए शो किया कि आखिर किसी भी सिचुएशन में ये रोबोट काम कर सकता है.;
टेस्ला कंपनी ने हाल ही में एक ऑप्टिमस रोबोट को पेश किया था. यह रोबोट लोगों का दोस्त बनने और सभी काम को आसानी से करने में सक्षम है. इस बीच इसी ऑप्टिमस रोबोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और काफी हैरान कर डाला है. दरअसल इस वीडियो में रोबोट एक ढलान पर चलने का प्रयास करते दिखाई देता है.
खुद टेस्ला कंपनी ने अपने इस रोबोट के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. रोबोट को ढलान पर चलने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है, और जबकि यह कार्य एक कदम से अधिक ठोकर खाने जैसा लग रहा था, यह दुनिया भर के दर्शकों के बीच हिट रहा है. सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.
रोबोट का वीडियो हुआ वायरल
कंपनी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया उसमें लिखा है कि इंसानों की तरह चलने के लिए सबसे पहले इंसानों की तरह गिरना सीखना भी जरूरी है. वहीं इस कारण रोबोट अजीब तरह से चलते हुए और बच्चे की तरह लहराते हुए दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ह्यूमनोइड रोबोट का भविष्य
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि जब मैं 4 बजे नशे में धुत्त होकर घर पर आउं उस समय मैं ऐसा लगता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कंपनी जानबूझकर ऐसे वीडियो डाल रही है. ताकी हमें रोबोट से डर न लगे. इस मजाक के बीच कुछ यूजर्स के बीच ह्यूमनोइड रोबोट के भविष्य पर भी बहस छिड़ गई है. हालांकि फिलहाल स्लोप पर चढ़ने और उतरने में ऑप्टिमस रोबोट मास्टर नहीं हुआ है. लेकिन कंपनी इसे ऐसी जगहों पर काम करने के लिए तैयार कर रही है.
क्या है खासियत?
इस रोबोट की कई खासियत खुद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बता चुके हैं. आपके एक कमांड पर ये रोबोट वो सब कुछ कर सकता है. जो आप इससे करवाना चाहते हैं. फिर वो चाहे डांस हो, सेल्फी लेने की बातत हो या फिर आप कहो ड्रिंक बनाने आपके एक कमांड पर ये सभी काम करेगा. एक शो में इसे डिस्प्ले किया गया था. जहां ऐसे कई रोबोट्स दिखाई दिए थे जो इन सब कामों को लोगों के साथ करते हुए दिखाई दिए.