क्या है Grok 3, Chatgpt और Deepseek को चुनौती दे पाएगा एलन मस्‍क का AI?

एक्स प्लेटफॉर्म AI ग्रोक का थर्ड वर्जन लॉन्च किया जाने वाला है. इसकी पुष्टी खुद मस्क ने की और बताया कि ये AI पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई होने वाला है. हालांकि मार्केट में पहले ही कई एआई मॉड्यूल मौजूद हैं. ऐसे में ग्रोक का तीसरा वर्जन क्या इन प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएगा या नहीं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 18 Feb 2025 11:14 AM IST

एलन मस्क का सपना है कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) को एवरीथिंग ऐप में बदल दिया जाए. इसलिए अपने यूजर्स को नई-नई सर्विस से रू-रू कराते रहते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एआई टूल से लेकर चैटिंग तक का मौका आपको मिल जाता है. साथ ही मूवीज और भी कई चीजे ऐप्स से कर सकते हैं. वहीं एक्स के एआई ग्रोक का तीसरा वर्जन मस्क लाने वाले हैं. जिसे सोमवार रात को लाइव कर दिया जाएगा.

मार्केट में इस समय मस्क के कई सारे कंपीटीटर हैं. जो उन्हें टक्कर देते हैं. ऐसे में क्या चैटजीपीटी, या फिर चाइना के डीपसीक को टक्कर दे पाएंगे? क्योंकी मस्क का कहना है कि ये पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई होगा.

पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई

एक्स पर मस्क ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ग्रोक के तीसरे वर्जन को लाइव करने की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि ये पृथ्वी का अब तक का सबसे स्मार्ट एआई होगा. उन्होंने बताया कि इसे रात तक लाइव किया जाएगा. जाहिर तीसरा वर्जन है कुछ खास होने वाला होगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि चीन के डीपसीक को कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकी अभी कुछ दिन पहले ही इसे लॉन्च किया गया और प्ले-स्टोर पर कई लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया. हालांकि देखना होगा कि ऐसा होता है या फिर नहीं.

इतने रुपये किए इन्वेस्ट

मस्क ने एआई क्षेत्र में 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा इंवेस्ट किए हैं. ये इन्वेंस्टमेंट अकेले मस्क की नहीं बल्कि उनके साथ-साथ अमेरिका के बिजनेसमैन और चिप मैन्यूफैक्चर्स एनवीडिया और एएमडी और सऊदी अरब और कतर के भी इंवेस्टमेंट शामिल हैं. वहीं ग्रोक AI अपने यूजर्स को कई सर्विस देता है. फिर वो इमेज जनरेट करने की बात हो या फिर कोई इंफॉर्मेशन सर्च करना हो. हालांकि इसे पेड और अनपेड यूजर्स इसे आसानी से चला सकते हैं. लेकिन अनपेड यूजर्स के लिए ये सुविधा लिमिटेड होने वाली है. उदहारण के तौर पर अगर आप फ्री ग्रोक का इस्तेमाल करते हैं, तो दिन में सिर्फ 4 इमेज ही जनरेट कर पाएंगे इस तरह से लिमिटेड इंफॉर्मेशन ही इस AI से निकलवा पाएंगे.

Full View

Similar News