टिकटॉकर के प्यार में पड़ा अधेड़, पत्नी को तलाक देकर करना चाहता है शादी; यूजर्स बोले- लुट जाओगे
यूरोप में रहने वाले एक 65 साल के शख्स को टिकटॉकर से प्यार हो गया. यहां तक वो अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने को राजी है. इसके लिए बुजुर्ग व्यक्ति ने वीजा अप्लाई कर दिया है और नाइजीरिया जाकर शादी करना चाहता है. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की सलाह की ऐसा मत करो नहीं तो लुट जाओगे.

यूरोप में रहने वाले एक 65 साल के व्यक्ति से उसका परिवार परेशान है. इसके पीछे का कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक है. व्यक्ति को टिक-टॉक पर नायजीरिया में रहने वाली महिला से प्यार हुआ. अब बात यहां तक पहुंच गई कि शख्स अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार है और उस नायजीरियन महिला से शादी करना चाहता है.
यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया. दरअसल इस शख्स के भतीजे ने रेडिट पर अपने चाचा के बारे में पोस्ट किया, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स की खूब चर्चा हो रही है. लोग अपने-अपने अंदाज में सलहाए दे रहे हैं. वहीं शख्स के भतीजे का कहना है कि परिवार को उनकी सुरक्षा की चिंता है.
25 साल की टिकटॉकर से हुआ प्यार
आपको बता दें कि ये मामला लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को 20-25 साल की उम्र वाली टिकटॉकर से प्यार हुआ. इस व्यक्ति के भतीजे ने कहा कि दोनों की लव स्टोरी एक साल पहले शुरू हुई, जब उसके चाचा इस टिकटॉकर से मिले. काफी समय तक दोनों के बीच चैटिंग होती रही. इसी दौरान उसके चाचा को टिकटॉकर से प्यार हुआ.
नाइजीरिया जाकर करना चाहते शादी
वहीं ये व्यक्ति नाइजीरिया में जाकर टिकटॉकर से शादी करना चाहते हैं. उसके साथ शादी के लिए वह वीजा के लिए भी अप्लाई कर चुका है. इतना ही नहीं घरवाले सुरक्षा को लेकर परेशान है. साथ ही उन्हें शक है कि लड़की उन्हें बेवकूफ बना रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी वह कई बार उसे पैसे भी भेज चुका है. रेडिट यूजर ने कहा कि उसके चाचा अब अपनी पत्नी को तलाक देकर लागोस में शिफ्ट होना चाहते हैं. किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं हो रहे. उसने कहा कि वह ये कबूलना नहीं चाहते कि ये एक स्कैम है. परिजनों को डर है कि उनके साथ चोरी हो सकती है, उन्हें टॉर्चर किया जा सकता है, या फिर उनकी हत्या भी की जा सकती है. वहीं यूजर ने लोगों से इस मामले में सलाह ली और पूछा कि आखिर उन्हें कैसे रोका जाए?
अपने आप लौट आएंगे घर
इस पोस्ट पर कई लोगों ने व्यक्ति को सलाह दी और कहा कि इस तरह के स्कैम में अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग एयरपोर्ट से ही अपने घर वापसी लौट जाते हैं. किसी तरह का बहाना बनाया जाएगा कि हम लोग नहीं मिल सकते इस तरह वह पैसे निकालेंगे और अपने घर लौट आएंगे. एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर वो वहां गए तो किडनैप हो जाएंगे.