ड्रग तस्करों ने पहले उंगलियां काटी फिर नाखून उखाड़ने...Instagram में Live आकर तीन युवतियों को तड़पाकर-तड़पाकर की हत्या
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर शनिवार को हजारों लोग उतर आए. यह प्रदर्शन तीन युवतियों, लारा, ब्रेंडा और मोरेना, की भयावह हत्या और यातना के खिलाफ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इन लड़कियों की हत्या न सिर्फ की गई, बल्कि सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित भी की गई, जिसे अधिकारियों के अनुसार 45 लोग देख रहे थे.;
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर शनिवार को हजारों लोग उतर आए. यह प्रदर्शन तीन युवतियों, लारा, ब्रेंडा और मोरेना, की भयावह हत्या और यातना के खिलाफ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इन लड़कियों की हत्या न सिर्फ की गई, बल्कि सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित भी की गई, जिसे अधिकारियों के अनुसार 45 लोग देख रहे थे.
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर थाम रखे थे जिन पर पीड़िताओं के नाम और तस्वीरें अंकित थीं. संसद तक निकाले गए इस जुलूस में 'यह एक नार्को-फेमिनिसाइड था! और 'हमारी जिंदगियां डिस्पोजेबल नहीं हैं!' जैसे नारों की गूंज सुनाई दी.
पांच दिन बाद मिला शव, मची सनसनी
पुलिस को बुधवार को ब्यूनस आयर्स के दक्षिणी इलाके में एक मकान के आंगन से 20 वर्षीय मोरेना वेरदी, उनकी कजिन ब्रेंडा डेल कास्टिलो और 15 वर्षीय लारा गुटिएरेज़ के शव बरामद हुए. ये तीनों 19 सितंबर को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थीं.
अधिकारियों ने खुलासा किया कि इन लड़कियों को पार्टी का झांसा देकर वैन में बैठाया गया और फिर गैंग के नियम तोड़ने के बहाने उन्हें 'सजा' दी गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने ही यह वीडियो दिखाया, जिसमें गिरोह का सरगना कहता सुना गया: 'जो भी मेरे ड्रग्स चुराता है, उसका यही अंजाम होता है.'
परिवार का दर्द और गुस्सा
ब्रेंडा के पिता लियोनेल डेल कास्टिलो ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है. मैंने अपनी बेटी की लाश पहचान तक नहीं पाई, जिस हालत में उसे पाया गया.' ब्रेंडा और मोरेना के दादा एंटोनियो डेल कास्टिलो ने रोते हुए हत्यारों को 'खूंखार' बताया और कहा कि 'जो उन्होंने किया, वह जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता.'
गिरफ्तारी और मास्टरमाइंड की तलाश
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पैट्रिशिया बुलरिच ने शुक्रवार को बताया कि एक और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक कुल पांच लोग (तीन पुरुष और दो महिलाएं) हिरासत में हैं. यह पांचवां आरोपी बोलीविया की सीमा पर स्थित विलाज़ोन शहर से पकड़ा गया. वहीं, इस साजिश का कथित मास्टरमाइंड – 20 वर्षीय पेरूवियन युवक अभी भी फरार है.
यातना के भयावह विवरण
अर्जेंटीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्यारों ने पीड़िताओं की उंगलियां काट दीं, नाखून उखाड़े, बुरी तरह पीटा और अंत में दम घोंट दिया. हालांकि, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने इस बात से इनकार किया कि यह लाइव स्ट्रीमिंग उनके प्लेटफॉर्म पर हुई. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हमें इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीमिंग का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन हम जांच में पूरी तरह पुलिस की मदद कर रहे हैं.'
पीड़िताओं को लेकर विवाद
ब्रेंडा और मोरेना के कजिन फेडेरिको सेलेबोन ने बताया कि दोनों कभी-कभी जीवनयापन के लिए सेक्स वर्क करती थीं, जिसके बारे में परिवार को जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, "उनकी बदकिस्मती थी कि वे गलत वक्त पर गलत लोगों के बीच फंस गईं. हालांकि, लारा की बुआ डेल वाले गालवान ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा, "हमारे इलाके में गरीबी जरूर है, लेकिन लारा के बारे में जो कहा जा रहा है, वह झूठ है.'
मीडिया कवरेज पर सवाल
35 वर्षीय यामिला एलेग्रे, जो मार्च में शामिल थीं, ने मीडिया की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हम हमेशा लड़कियों को दोषी ठहराने की कोशिश करते हैं. उनकी निजी जिंदगी पर चर्चा होती है, उनकी तस्वीरें छापी जाती हैं, लेकिन अपराधियों की पहचान छिपा दी जाती है.लारा की बुआ ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए, जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिले और कोई भी बात दबाई न जाए. हम डरते नहीं हैं!'