घबराएं नहीं! यूएस में भारतीय वीज़ा धारकों के लिए क्‍या सच में कुछ बदला है?

हाल ही में USCIS द्वारा लागू किए गए बायोमेट्रिक नियमों ने भारतीय वीज़ा होल्डर्स में भ्रम फैला दिया है. पर इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह नियम सिर्फ़ उन पर लागू होता है जो अमेरिका में बिना कानूनी स्टेटस के रह रहे हैं. जिनके पास वैध I-94 है, उन्हें कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. नियम बच्चों के लिए उम्र आधारित शर्तों के साथ लागू हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

USCIS Biometric Rules: हाल ही में USCIS (यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज) द्वारा लागू किए गए नए बायोमेट्रिक पॉलिसी को लेकर अमेरिका में रह रहे कई भारतीय वीज़ा होल्डर्स के बीच कन्फ्यूजन फैला हुआ है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफ़वाहें चल रही हैं कि सभी को फिर से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, फिंगरप्रिंट देना होगा, और USCIS का नया फॉर्म भरना ज़रूरी होगा.

लेकिन इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का साफ कहना है: डोंट पैनिक! यह नियम सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जो अनडॉक्युमेंटेड यानी बिना प्रॉपर वीज़ा या कानूनी स्टेटस के अमेरिका में रह रहे हैं. जिन लोगों के पास वैलिड I-94 रिकॉर्ड है, चाहे वे H-1B प्रोफेशनल्स हों, F-1 स्टूडेंट्स या B-1/B-2 विज़िटर्स उन्हें किसी भी तरह के नए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है.

कैसे फैली अफवाह?

इस अफ़वाह की जड़ है एक नया फॉर्म G-325R, जिसे USCIS ने बायोमेट्रिक डेटा कलेक्ट करने के लिए लॉन्च किया है. लेकिन यह प्राइमरिली उन लोगों के लिए है जिनके पास कोई ऑफिशियल इमिग्रेशन स्टेटस नहीं है. वीज़ा धारकों और लीगल रेसिडेंट्स को पहले से ही सिस्टम में रजिस्टर्ड माना गया है. इसमें 14 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.

डिपेंडेंट वीजा वालों के लिए होगा बायोमेट्रिक प्रोसेस

हां, एक बात का ध्यान देना ज़रूरी है. जिन बच्चों के पास H-4, L-2 या B-2 जैसे डिपेंडेंट वीज़ा हैं और जो अब 14 साल के हो चुके हैं, उन्हें 30 दिनों के अंदर फिर से बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा. यह प्रोसेस USCIS के ऑनलाइन अकाउंट के ज़रिए पूरा किया जा सकता है. पर्मानेंट रेसिडेंट्स (ग्रीन कार्ड होल्डर्स) के लिए भी 14 साल की उम्र पर फॉर्म I-90 फाइल करना जरूरी होता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

गोकरे लॉ फर्म की शिल्पा गोकरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अभी पैनिक करने जैसी कोई बात नहीं है. अगर आपके पास वैलिड डॉक्युमेंट्स हैं और आप लीगल तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं, तो आपको बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई इमीडिएट एक्शन लेने की ज़रूरत नहीं है. बस एज-रिलेटेड अपडेट्स पर नज़र रखें बाकी सब सिस्टम संभाल लेगा.

Similar News