Trump ने फिर खेली टैरिफ की चाल! भारत पर 25 तो इन देशों पर लगाया 41 % Tariff, जानें कब से हो जाएगा लागू

Donald Trump: अगस्त‑1, 2025 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसके तहत लगभग 70 देशों पर नए ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ लगाए गए हैं. ये दरें 10‑41% तक जाती हैं. 7 अगस्त से ज्यादातर देशों पर नए टैरिफ लागू होंगे. ट्रंप सरकार ने भारत पर 25% टैक्स लगाया गया है.;

( Image Source:  @EndWokeness )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Aug 2025 7:44 AM IST

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में आने के बाद लगातार अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं. अमेरिकी सरकार ने अब फिर से नई पॉलिसी को लागू करने के लिए फैसला लिया है. अगस्त 1, 2025 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक आदेश जारी किया, जिसके तहत लगभग 70 देशों पर नए रिसिप्रोकल टैरिफ लगाए गए हैं. इनमें भारत का नाम भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के रिसिप्रोकल टैरिफ के तहत इन दिनों पर 10‑41% टैरिफ लागू किया जाएगा. इस नीति का उद्देश्य उन व्यापारिक देशों की उन नीतियों का जवाब देना है, जो अमेरिकी निर्यातकों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं. ट्रंप सरकार ने भारत पर 25% टैक्स लगाया गया है.

अमेरिका की टैरिफ नीति

अमेरिका ने कनाडा पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसके बढ़ाकर 35 फीसद कर दिया है. वहीं EU से आयातित उस वस्तुओं जो पहले से ही 15% से अधिक ड्यूटी पर हैं, उनपर नए टैरिफ नहीं लगाए जाएंगे. हालांकि जिन पर मौजूदा दर 15% से कम है. उन पर नया टैरिफ 15% के आधार पर लागू होगा. 7 अगस्त से ज्यादातर देशों पर नए टैरिफ लागू होंगे. कुछ आयात वस्तुएं जिन्हें 7 अगस्त तक जहाज से रवाना किया गया है और जो 5 अक्टूबर से पहले अमेरिका पहुंच जाएं, उन्हें नए करों से मुक्त रखा गया है.

क्यों लिया फैसला?

ट्रंप प्रशासन ने रिसिप्रोकल टैरिफ को लेकर अहम जानकारी दी और इसे लगाने के पीछे की वजह को भी बताया है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, यह नया टैरिफ आदेश ट्रंप ने पहले ही जारी किया था, जो कि Executive Order-14257 पर आधारित है. इसके तहत अमेरिका को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ रहा है.

इस मामले पर एक्सपर्ट्स ने बातचीत की गई और उसके बाद रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया. राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि ये टैरिफ अमेरिका में विनिर्माण उद्योग को वापस लाने और अमेरिकी निर्यात पर लगे व्यापार अवरोधों को कम करने के लिए लगाया गया है. बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल को टैरिफ नीति लागू की गई थी, जिसमें 60 देशों पर 50 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया. डेडलाइन कई बार टली और अब 1 अगस्त से इसे लागू किया है.

किस पर कितना लगा टैरिफ?

41%- सीरिया

40%- लाओस, म्यांमार

39% – स्विट्जरलैंड

35%- इराक, सेर्बिया

30%- दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया-हरज़ेगोविना, अल्जीरिया

25%- भारत, कज़ाखस्तान, ब्रुनेई, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया

20%- ताइवान, बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम

19%- पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, कम्बोडिया

15%- जापान, टर्की, इज़राइल, नाइजीरिया, घाना, इत्यादि

10%- ब्राजील, यूके, फ़ॉकलैंड द्वीप समूह

Similar News