'तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं है...', संविधान के आगे झुके ट्रंप; कहा- चार साल काफी हैं

डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होने स्वीकार किया कि बड़ी संख्या में लोग उनसे तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि इतने ज़ोरदार अनुरोध उन्हें पहले कभी नहीं मिले. फिर भी उन्होंने साफ किया कि उनकी जानकारी के अनुसार अमेरिकी संविधान इसकी अनुमति नहीं देता, इसलिए वे इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.;

( Image Source:  X )

Donald Trump on Third Term, US Presidential Election 2028: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि वे व्हाइट हाउस के लिए तीसरी बार चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह अमेरिकी संविधान के अनुसार प्रतिबंधित है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उनका लक्ष्य चार अच्छे साल पूरे कर किसी योग्य रिपब्लिकन नेता को सत्ता सौंपना है.

NBC न्यूज़ के 'मीट द प्रेस' की होस्ट क्रिस्टन वेल्कर से बात करते हुए ट्रंप ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों के रूप में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का नाम लिया, लेकिन किसी एक को प्राथमिकता देने से परहेज किया. उन्होंने दोनों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी में कई अच्छे नेता हैं.



ट्रंप और रुबियो के बीच मजबूत हुए संबंध

ट्रंप और रुबियो 2016 चुनाव में कट्टर प्रतिद्वंदी थे, लेकिन अब दोनों के बीच संबंध मजबूत हो गए हैं. हाल ही में ट्रंप ने रुबियो को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अस्थायी पद भी सौंपा है. हालांकि उनके कुछ समर्थक, जैसे स्टीव बैनन, उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने स्वीकार किया कि 22वें संशोधन के चलते यह संभव नहीं है और वे कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते.



तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए ट्रंप को मिल रहा जबरदस्त समर्थन

ट्रंप ने यह जरूर कहा कि उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि वे ऐसा करने की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा "मैं इतना जरूर कहूंगा कि बहुत सारे लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं. मुझे पहले कभी इतने ज़ोरदार अनुरोध नहीं मिले, लेकिन जहां तक मेरी जानकारी है, ऐसा करना अनुमति के भीतर नहीं आता." 

Similar News