मेमोरियल सेरेमनी या पार्टी? चार्ली किर्क की याद में ट्रंप ने मंच पर किया ऐसा डांस कि सबके होश उड़ गए, लोग बोले- चल क्या रहा है
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क के स्मृति समारोह में मंच पर डांस कर सभी को चौंका दिया. समारोह एरिज़ोना के ग्लेनडेल में हुआ, जिसमें लगभग 65,000 लोग शामिल थे। ट्रंप ने चार्ली को अमेरिकी स्वतंत्रता का शहीद बताते हुए उनकी याद में डांस किया, जिससे उनकी विधवा एरिका किर्क की आँखों में आँसू और मुस्कान आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ और लोगों के बीच ट्रंप के व्यवहार को लेकर बहस शुरू हो गई।;
Donald Trump Erica Kirk Dance Video: अमेरिका में 31 साल के राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की मौत पर लोग शोक में थे, लेकिन इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके स्मृति समारोह में मंच पर डांस कर सबको हैरान कर दिया. यह कार्यक्रम एरिज़ोना के ग्लेनडेल में स्टेट फार्म स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 65,000 लोग शामिल थे. ट्रंप ने समारोह में चार्ली किर्क के जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि अब वह अमेरिकी स्वतंत्रता के लिए शहीद बन गए हैं. ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि मैं यहां मौजूद सभी लोगों की ओर से बोल रहा हूं, जब मैं कहता हूं कि हम कभी भी चार्ली को नहीं भूलेंगे... और इतिहास भी नहीं.”
ट्रंप ने 'America The Beautiful' गाने पर हाथ हिलाते और 'America' शब्द के साथ लिप-सिंक करते हुए डांस किया. इस दौरान चार्ली की विधवा एरिका किर्क की आंखों में आंसू और हल्की मुस्कान दिखाई दी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रंप के इस व्यवहार को मजेदार बताया, वहीं कई लोग इसे अनुचित भी मान रहे हैं. इस घटना ने अमेरिका में राजनीतिक और सामाजिक बहस को फिर से गर्म कर दिया है. एक X यूजर माइकल ट्रेसी ने लिखा, “ट्रंप ने चार्ली किर्क की विधवा के साथ मजेदार नृत्य किया,” जबकि मॉर्गन जे. फ्रीमैन ने इसे 'असहमति से परे' बताया.
टायलर रॉबिन्सन को बनाया गया है आरोपी
चार्ली किर्क की हत्या में एक 22 साल के युवक टायलर रॉबिन्सन को आरोपी बनाया गया है, और वह गंभीर आरोपों में दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा भुगत सकता है. किर्क की हत्या 10 सितंबर को यूटा के एक विश्वविद्यालय परिसर में गोली मारकर कर दी गई थी. किर्क की हत्या ने राजनीतिक हिंसा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है.
चार्ली किर्क ने की 'Turning Point' की स्थापना
चार्ली किर्क ने 'Turning Point' नामक संगठन की स्थापना की थी, जो युवा क्रिश्चियन कंज़र्वेटिव्स को संगठित करता था. उनके नेतृत्व में यह संगठन बहुत बड़ा और प्रभावशाली बन गया। स्मृति समारोह में जुटी भारी भीड़ उनके प्रभाव को दर्शाती है.