Donald Trump ने खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; तेल खरीद को लेकर क्या बोले?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एडिटेड तस्वीर साझा कर खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं तेज हो गईं. निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और डेल्सी रोड्रिग्ज की अंतरिम नियुक्ति के बीच ट्रंप का यह पोस्ट तंज, कूटनीति और शक्ति प्रदर्शन का संकेत माना जा रहा है. तेल डील पर बयान ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है.;

( Image Source:  X/thewhitehouse )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सोशल मीडिया के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने ऐसी तस्वीर साझा की, जिसने देखते ही देखते दुनिया का ध्यान वेनेजुएला की ओर खींच लिया. यह पोस्ट किसी आधिकारिक घोषणा से ज़्यादा तंज और राजनीतिक संदेश का मिश्रण मानी जा रही है. लेकिन ट्रंप के अंदाज़ को देखते हुए, इसे महज़ मज़ाक मानकर भी नजरअंदाज़ नहीं किया जा रहा.

ट्रंप द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक एडिटेड विकिपीडिया पेज दिखाया गया है, जिसमें उन्हें जनवरी 2026 से वेनेजुएला का मौजूदा राष्ट्रपति बताया गया. यह पोस्ट ऐसे वक्त आई है, जब वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन और सैन्य कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. इससे पहले वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की खबरें आई थीं. इसी संदर्भ में ट्रंप का यह तंज कई सियासी संकेत देता दिख रहा है.

Full View

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट, वायरल होती बहस

ट्रंप ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर शेयर की. पोस्ट के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गई. समर्थकों ने इसे ट्रंप की आक्रामक कूटनीति का प्रतीक बताया, जबकि आलोचकों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया. सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई कि क्या ट्रंप सिर्फ व्यंग्य कर रहे हैं या किसी बड़े संदेश की जमीन तैयार कर रहे हैं.

डेल्सी रोड्रिग्ज की एंट्री और सत्ता का नया समीकरण

वेनेजुएला में सत्ता की बागडोर फिलहाल डेल्सी रोड्रिग्ज के हाथों में बताई जा रही है, जिन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. ट्रंप ने रोड्रिग्ज के नेतृत्व की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ अमेरिका का तालमेल बेहतर है. यह बयान उस कूटनीतिक बदलाव की ओर इशारा करता है, जिसमें अमेरिका वेनेजुएला को लेकर नया रुख अपनाता दिख रहा है.

तेल पर बातचीत और अरबों डॉलर का संकेत

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि डेल्सी रोड्रिग्ज के साथ उनकी बातचीत तेल आपूर्ति को लेकर हुई. ट्रंप के मुताबिक, रोड्रिग्ज ने अमेरिका से 50 मिलियन बैरल तेल खरीदने का प्रस्ताव रखा, जिसकी कीमत करीब 4.2 बिलियन डॉलर है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस डील के लिए तैयार है. यह बयान बताता है कि राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच आर्थिक हित भी पूरी तरह सक्रिय हैं.

कूटनीति का मिला-जुला संदेश

ट्रंप की यह पोस्ट सिर्फ एक मज़ाकिया तस्वीर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में शक्ति प्रदर्शन का संकेत मानी जा रही है. वेनेजुएला संकट, तेल सौदे और नेतृत्व परिवर्तन—तीनों को जोड़कर देखा जाए तो यह संदेश साफ है कि अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता है. ट्रंप का अंदाज़ एक बार फिर यह दिखाता है कि उनके लिए सोशल मीडिया सिर्फ संवाद का नहीं, बल्कि रणनीति का भी हथियार है.

Similar News