पहाड़ों की चट्टान में मिला डायनासोर का कंडोम? एक्सपर्ट्स ने रिसर्च कर बताई सच्चाई | Video Viral

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग प्राचीन काल के कंडोम के बारे में मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन असल में यह एक बेलेमनाइट का जीवाश्म है, जो लाखों साल पहले समुद्र में रहने वाले जीव का अवशेष है.;

( Image Source:  Instagram : abidconmanconnors )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Oct 2025 3:07 PM IST

सोशल मीडिया और वायरल वीडियो के इस दौर में, एक अनोखा और मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति नदी किनारे या पहाड़ी इलाके में जीवाश्मों की खोज करते हुए एक चट्टान को तोड़ता हुआ नजर आता है. चट्टान के अंदर से कुछ ऐसा निकलता है जो देखने में लंबा, पतला और रबर जैसा लगता है, जो बिल्कुल कंडोम जैसा प्रतीत होता है! इस अजीबोगरीब खोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोग इसे 'जीवाश्म कंडोम' कहकर मजाक उड़ाने लगे.

वीडियो में दिखने वाली इस चीज ने लोगों को हैरान कर दिया और साथ ही हंसी के ठहाके भी लगवाए. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह वाकई कोई अन्सिएंट टाइम्स का कंडोम था, या फिर नेचर की कोई यूनिक क्रिएशन? आइए, इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी को आसान भाषा में समझते हैं. वीडियो में एक शख्स किसी पहाड़ी इलाके या नदी किनारे पत्थरों के बीच जीवाश्म (फॉसिल) ढूंढता दिखाई देता है. वह एक चट्टान तोड़ता है और उसके अंदर से कुछ ऐसा निकलता है जो लंबा, पतला और रबर जैसा लगता है. बिलकुल कंडोम की तरह! बस, फिर क्या था लोगों ने वीडियो को 'जीवाश्म कंडोम' कहकर वायरल कर दिया. 

क्या यह डायनाशोर का कंडोम है?

इस मजेदार पल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया, और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इसे 'चट्टान में जीवाश्म कंडोम' का नाम दे दिया और तरह-तरह की मजाकिया टिप्पणियां शुरू कर दी. कोई कहता, 'लगता है प्रागैतिहासिक काल में भी लोग सुरक्षा को लेकर सजग थे!' तो किसी ने मजाक में बोला, 'क्या यह डायनासोर के ज़माने का कंडोम है?'  इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या यह कोई असली पुरातात्विक खोज है, या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाया गया कोई मजाक?.

एक्सपर्ट्स ने खोला राज 

इस वायरल वीडियो को देखकर कई लोगों ने इसे मजाक समझा, लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसकी असलियत सामने लाई. अमेरिकी जीवाश्म विज्ञानी डॉ. एलिसन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के बारे में बताया और स्पष्ट किया कि यह कोई कंडोम नहीं, बल्कि एक अन्सिएंट सी  क्रिएचर यानी प्राचीन समुद्री जीव का जीवाश्म है, जिसे बेलेमनाइट कहा जाता है. बेलेमनाइट्स जुरासिक काल (लगभग 20 करोड़ साल पहले) के स्क्विड जैसे समुद्री जीव थे. इनके शरीर का एक हिस्सा, जिसे 'गार्ड' कहते हैं, लंबा, पतला और मजबूत होता था. यह गार्ड चट्टानों में दबकर जीवाश्म के रूप में सुरक्षित रहता है. जब इस तरह के जीवाश्म को चट्टान तोड़कर निकाला जाता है, तो यह अपनी बनावट और आकार के कारण रबर जैसी चीजों, जैसे कंडोम, से मिलता-जुलता दिख सकता है.

रहस्यमयी और दिलचस्प है पृथ्वी

डॉ. जॉनसन ने बताया कि बेलेमनाइट्स के जीवाश्म अक्सर चट्टानों में मिलते हैं, और उनकी यह अनोखी शक्ल लोगों को भ्रम में डाल सकती है. नेचर की ऐसी यूनिक क्रिएशन जीवाश्म साइंटिस्ट का कहना है कि नेचर में ऐसी विचित्र चीजें मिलना कोई नई बात नहीं है. कई बार जीवाश्मों का शेप और टेक्सचर ऐसी होती है कि वे आधुनिक वस्तुओं से मिलते-जुलते लगते हैं, जिससे लोग हैरान हो जाते हैं. यह वायरल वीडियो भले ही मजाक का विषय बन गया हो, लेकिन इसने जीवाश्म विज्ञान (paleontology) की इंट्रेस्टिंग और आश्चर्यजनक दुनिया को भी सामने लाया. यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि पृथ्वी का इतिहास कितना रहस्यमयी और दिलचस्प है.

Similar News