क्या होता है ‘गो-अराउंड’? डेल्टा फ्लाइट के पायलट ने अमेरिकी B-52 बॉम्बर से टकराने से बचने के लिए किया इस्तेमाल

अमेरिका के मिनोट, नॉर्थ डकोटा में एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब डेल्टा कनेक्शन की एक फ्लाइट (SkyWest Flight 3788) ने लैंडिंग से ठीक पहले 'गो-अराउंड' मैन्युवर कर लिया. यह आपात कदम तब उठाया गया, जब पायलट को रास्ते में एक US B-52 बॉम्बर एयरक्राफ्ट दिखा, जो बेहद तेज़ गति से उड़ रहा था. पायलट ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि स्थिति अप्रत्याशित थी और उन्हें विमान को तुरंत मोड़ना पड़ा. आइए, जानते हैं गो-अराउंड मैन्युवर के बारे में...;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 July 2025 10:27 AM IST

What is Go-around: 18 जुलाई को एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया, जब मिनियापोलिस से रवाना हुई एक स्काइवेस्ट ऑपरेटेड डेल्टा फ्लाइट ने नॉर्थ डकोटा के माइनोट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक ‘गो-अराउंड’ (Go-Around) किया. वजह थी रास्ते में अचानक अमेरिकी एयरफोर्स का B-52 बॉम्बर विमान आ जाना.

"इस तरह की स्थिति आम नहीं होती"

लैंडिंग के बाद पायलट ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा, “मुझे नहीं पता वे कितनी तेज़ी से उड़ रहे थे, लेकिन हमें उनसे पीछे मुड़ना ही सुरक्षित लगा. यह सामान्य स्थिति नहीं थी, हमें पहले से जानकारी मिलनी चाहिए थी क्योंकि एयरफोर्स बेस के पास रडार होता है.” उन्होंने आगे कहा, “यह मज़ेदार दिन नहीं था, लेकिन मैं आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं.”

क्या होता है 'Go-Around' मैन्युवर?

'गो-अराउंड' एक जरूरी विमानन प्रक्रिया है, जब पायलट लैंडिंग न करने का निर्णय लेते हैं और विमान को दोबारा हवा में ऊपर उठाकर एक और प्रयास करते हैं या किसी वैकल्पिक एयरपोर्ट की ओर मोड़ देते हैं. फ्रेंको-इटालियन विमान निर्माता एटीआर (ATR) के मुताबिक, यह प्रक्रिया आखिरी वक्त तक की जा सकती है. यहां तक कि जमीन छूने से कुछ सेकंड पहले भी। लेकिन अगर विमान का वजन लैंडिंग गियर पर आ चुका हो और ब्रेक या थ्रस्ट रिवर्सर लग चुके हों, तो यह मुमकिन नहीं होता.

वायुसेना और एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया

US Air Force ने बयान में कहा, “हम इस घटना से अवगत हैं और इसकी जांच कर रहे हैं. यह पुष्टि की जाती है कि माइनोट एयरफोर्स बेस से एक B-52 विमान ने शुक्रवार रात नॉर्थ डकोटा स्टेट फेयर के ऊपर फ्लाईओवर किया था.”

वहीं, स्काइवेस्ट (SkyWest) ने बयान जारी कर कहा, “हमारी फ्लाइट 3788 को एयर ट्रैफिक टावर से लैंडिंग की अनुमति मिली थी, लेकिन जैसे ही पायलट को सामने एक और विमान नजर आया, उन्होंने गो-अराउंड किया. विमान सुरक्षित रूप से माइनोट में लैंड हुआ. मामले की जांच की जा रही है.”

Similar News