गाजा में कंडोम फंडिंग पर रोक! Donald Trump ने बाइडेन प्रशासन के कार्यक्रम को किया रद्द

Condoms Distribution Bans In Gaza: डोनाल्ड्र ट्रम्प ने गाज पट्टी में कंडोम फंडिंग पर रोक लगा दी है. बाइडेन सरकार की कंडोम वितरण के लिए 50 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई थी लेकिन ट्रम्प सरकार ने उनके इस फैसले को रद्द कर दिया.;

( Image Source:  @TrumpUpdateHQ )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 29 Jan 2025 1:32 PM IST

Donald Trump: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की वापस के बाद कई बड़ी फैसले जारी किए गए हैं. ट्रम्प की नई नीतियां चर्चा में बनी हुई हैं. ज्यादातर देशों पर ट्रम्प पॉलिसी का असर देखने को मिल रहा है. अब ट्रम्प ने बाइडेन सरकार के पुराने फैसले को रद्द करते हुए गाजा में कंडोम फंडिंग पर रोक लगा दी है. बिडेन प्रशासन इसके लिए 50 मिलियन डॉलर तय किए थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प सरकार ने गाजा पट्टी में कंडोम के वितरण पर रोक लगा दी है. उन्होंने फंड को फ्रीज कर दिया है, क्योंकि वह खर्चों में कटौती करने के लिए काम कर रहा है. इस बारे में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी. लेविट ने बताया इस बारे में पिछले सप्ताह DOGE और OMB से मिली थी.

ट्रम्प ने लगाया कंडोम फंडिंग पर बैन

रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रम्प सरकार ने हाल ही में सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी थी. इस फैसले में गाजा पट्टी में कंडोम वितरण पर प्रतिबंध भी शामिल है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है. लेविट ने DOGE और OMB डिपार्टमेंट का हवाला देते कहा कि यह टैक्सपेयर्सस के पैसे की बर्बादी है. सरकार अमेरिकी डॉलर का अच्छा प्रबंधक बनने पर फोकस कर रही है.

विदेशी सहायता पर रोक

लेविट ने कहा, "डीओजीई और ओएमबी ने पाया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाने थे. गाजा में कंडोम विटरम के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर दिए जाने थे, जो टैक्सपेयर्सस के पैसे की बेतुकी बर्बादी है." ऐसी खबरें हैं कि गाजा में हमास द्वारा कंडोम को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्होंने कंडोम को गैसों से भरे गुब्बारे के रूप में इस्तेमाल किया है और उन्हें दक्षिणी इजराइल की ओर छोड़ा है.

एलन मस्क ने ली चुटकी

व्हाइट हाउस के अधिकारी की टिप्पणियों के बाद, एलन मस्क ने हमास द्वारा कंडोम के उपयोग के बारे में एक रिपोर्ट शेयर कर चुटकी ली, "यह बताता है कि कंडोम के सभी ऑर्डर 'मैग्नम' क्यों थे", जो एक बैंड है जो एक्सट्रा लार्ज साइज के कंडोम बेचता है.

Similar News