अमीरी हो तो ऐसी... एलन मस्क के सामने भारत के इन तीन पड़ोसी देशों की इकोनॉमी मिलाकर भी पड़ी कम, अदालत का एक फैसला और...

दुनिया में अमीरी की परिभाषा क्या हो सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज एलन मस्क बन चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि उनकी निजी संपत्ति के सामने भारत के तीन पड़ोसी देशों की पूरी अर्थव्यवस्था भी कम पड़ गई है. सोचिए, जहां करोड़ों लोगों की आजीविका और एक देश का पूरा आर्थिक ढांचा टिका होता है, वहीं अदालत के एक फैसले ने एक इंसान की दौलत को ऐसी रफ्तार दी कि उसने कई देशों की जीडीपी को पीछे छोड़ दिया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Dec 2025 12:46 PM IST

सोचिए एक ऐसा देश, जहां करोड़ों लोग रहते हों, सरकारें चलती हों, अर्थव्यवस्था दिन-रात मेहनत कर रही हो और फिर सोचिए कि उसी देश की पूरी GDP से भी ज़्यादा दौलत सिर्फ एक इंसान के पास हो. यह कल्पना नहीं, हकीकत है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति अब श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल की कुल अर्थव्यवस्था से भी आगे निकल चुकी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यही वजह है कि एलन मस्क की बढ़ती अमीरी अब सिर्फ बिज़नेस की खबर नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए हैरानी का विषय बन चुकी है. चलिए जानते हैं अदालत के एक फैसले ने उनकी किस्मत कैसे पलट दी?

चार दिन, और दौलत में ऐतिहासिक उछाल

कुछ ही दिनों में एलन मस्क की नेटवर्थ में ऐसा उछाल आया कि पूरी दुनिया चौंक गई. महज़ चार दिनों के भीतर उनकी संपत्ति में करीब 150 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि इससे कई देशों की सालाना अर्थव्यवस्था चलाई जा सकती है. इसी उछाल ने मस्क को उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां उनकी कुल संपत्ति 700 अरब डॉलर के पार जा चुकी है, जो पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की संयुक्त GDP से कहीं अधिक है.

अदालत के फैसले ने कैसे पलट दी किस्मत

एलन मस्क की दौलत में आई इस ऐतिहासिक छलांग के पीछे एक बड़ा कारण अमेरिका की डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट का फैसला रहा. अदालत ने टेस्ला के उस स्टॉक ऑप्शन पैकेज को फिर से बहाल कर दिया, जिसे पहले रद्द कर दिया गया था. वक्त के साथ इस पैकेज की कीमत कई गुना बढ़ती गई और इसका सीधा असर मस्क की कुल संपत्ति पर पड़ा. इस एक फैसले ने उन्हें दुनिया का इकलौता ऐसा व्यक्ति बना दिया, जिसकी अमीरी ने नए रिकॉर्ड गढ़ दिए.

कैसे बने एलन मस्क इतने अमीर?

मस्क की कहानी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों तक सीमित नहीं है. स्पेसएक्स, जो कभी एक जोखिम भरा सपना माना जाता था, आज उनकी दौलत का सबसे बड़ा पिलर बन चुका है. कंपनी की वैल्यूएशन सैकड़ों अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है और इसमें मस्क की हिस्सेदारी इतनी बड़ी है कि अकेले स्पेसएक्स ही उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर बनाए रखने के लिए काफी है. अगर भविष्य में यह कंपनी शेयर बाजार में उतरती है, तो मस्क की संपत्ति और भी नई ऊंचाइयों को छू सकती है.

टेस्ला के शेयर और नया वेतन समझौता

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में टेस्ला की तेज़ रफ्तार ने भी एलन मस्क की झोली भर दी. कंपनी के शेयरों में आई मजबूती और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी से तय हुए नए पेमेंट स्ट्रक्चर ने उनकी संपत्ति को लगातार बढ़ाया. टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी का हर छोटा सा उछाल अरबों डॉलर में तब्दील हो जाता है.

12 साल की उम्र में बनाया था वीडियो गेम

एलन मस्क की सफलता की कहानी एक दिन में नहीं बनी. बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर में दिलचस्पी थी और उन्होंने बहुत छोटी उम्र में प्रोग्रामिंग सीख ली थी. सिर्फ 12 साल के थे, जब उन्होंने एक वीडियो गेम बनाया और उसे बेच दिया. यहीं से उनके बिज़नेस सफर की शुरुआत हुई. इसके बाद Zip2 और फिर PayPal जैसे स्टार्टअप्स ने उन्हें सिलिकॉन वैली में एक बड़ा और जाना-पहचाना नाम बना दिया.


Similar News