नाबालिग छात्र के साथ महिला टीचर ने 50 बार किया सेक्स, अब हो सकती है 60 साल की जेल; पति बोला- मेरी बीवी ने कुछ नहीं किया

शिकागो की 30 वर्षीय शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर 15 वर्षीय छात्र के साथ 50 से अधिक बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है. कोर्ट में उन्होंने पीड़ित के पास रहने की अजीब मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया. उन पर आपराधिक यौन शोषण और 52 अतिरिक्त आरोप लगे हैं. दोषी पाए जाने पर उन्हें 60 साल तक की जेल हो सकती है.;

( Image Source:  X )

शिकागो के डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल की 30 वर्षीय शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर एक 15 वर्षीय छात्र के साथ 50 से अधिक बार सेक्स करने का गंभीर आरोप लगा है. अदालत में उन्होंने एक चौंकाने वाली अपील करते हुए छात्र के घर के पास रहने की अनुमति मांगी, जिसे जज ने खारिज कर दिया. फॉर्मेला पर मार्च में आपराधिक यौन शोषण और कठोर आपराधिक दुर्व्यवहार के दो मामलों में आरोप लगे थे. इसके बाद उनके खिलाफ 52 अतिरिक्त आरोप और जोड़े गए.

हैरानी की बात यह है कि इन गंभीर आरोपों के बावजूद उनके पति माइकल फॉर्मेला उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी को उसके रूप-रंग के कारण फंसाया जा रहा है. गवाहों ने बताया कि अदालत में फॉर्मेला और उनके पति एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुरा रहे थे, मानो उन्हें कोई चिंता नहीं हो.

फॉर्मेला जून के मध्य से अपने माता-पिता के 5.6 लाख डॉलर (लगभग 4.65 करोड़ रुपये) के घर में रह रही हैं. उन्हें एंकल मॉनिटर पहनने का आदेश दिया गया है. उनके वकीलों ने अदालत से 'बफर जोन' की 5,000 फीट की दूरी को घटाकर 2,500 फीट करने की मांग की, क्योंकि किशोर अक्सर उस इलाके में आता-जाता है, लेकिन अदालत ने यह याचिका ठुकरा दी.

 फॉर्मेला ने 14 साल की उम्र से छात्र को मानसिक रूप से तैयार करना शुरू किया

अभियोजन पक्ष का कहना है कि फॉर्मेला ने 14 साल की उम्र से ही छात्र को मानसिक रूप से तैयार करना शुरू कर दिया था और फिर उसका शोषण किया. अगर फॉर्मेला दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें 60 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

Similar News