बच्चियों जैसी ‘S*# डॉल’ बेच रही थी चीनी कंपनी, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन; फ्रांसीसी सरकार ने दी थी चेतावनी

फ्रांस में चीनी ई-कॉमर्स कंपनी Shein पर बच्चियों जैसी ‘सेक्स डॉल’ बेचने का आरोप लगा, जिसके बाद महिलाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. फ्रांसीसी सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी कि अगर ये प्रोडक्ट दोबारा दिखे तो देश में Shein पर बैन लगाया जाएगा.;

एशिया की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी Shein ने सोमवार को घोषणा की कि वह अब दुनिया भर में अपनी वेबसाइट पर सेक्स डॉल की बिक्री पूरी तरह से बंद कर रही है. यह कदम उस समय आया जब फ्रांस की सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी कि अगर वह बच्चों जैसी दिखने वाली डॉल्स की बिक्री दोबारा शुरू करती है, तो उसे देश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. फ्रांस के वित्त मंत्री रोलांड लेस्कर ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी, खासकर तब जब Shein इसी हफ्ते पेरिस में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोलने जा रही है.

बच्चों जैसी डॉल्स बेचने पर शुरू हुई जांच

फ्रांस के अभियोजक कार्यालय ने पुष्टि की कि Shein समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे AliExpress, Temu और Wish के खिलाफ जांच शुरू की गई है. यह जांच नाबालिगों के लिए अनुपयुक्त और अश्लील कंटेंट बेचने के आरोपों को लेकर की जा रही है.

फ्रांस की एंटी-फ्रॉड यूनिट ने बताया कि Shein अपनी वेबसाइट पर “बच्चों जैसी” पोर्नोग्राफिक डॉल्स बेच रही थी. अखबार Le Parisien ने ऐसी ही एक डॉल की तस्वीर प्रकाशित की थी, जो लगभग 80 सेंटीमीटर ऊंची थी और हाथ में टेडी बियर लिए दिखाई दे रही थी.

Shein ने तुरंत हटाए प्रोडक्ट्स, CEO ने मांगी माफी

एंटी-फ्रॉड यूनिट की रिपोर्ट के बाद Shein ने तुरंत इन डॉल्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया और आंतरिक जांच शुरू की. सोमवार को कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि “हमने सेक्स डॉल से जुड़ी सभी लिस्टिंग और तस्वीरें हटा दी हैं और इस श्रेणी के सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.” कंपनी के CEO डोनाल्ड टैंग ने कहा कि “ये प्रोडक्ट्स थर्ड-पार्टी वेंडर्स से आए थे, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.”

फ्रांस की सख्त चेतावनी: “फिर दिखे तो देश से बैन”

फ्रांस के वित्त मंत्री रोलांड लेस्कर ने कहा कि “ये भयानक प्रोडक्ट्स अवैध हैं. अगर दोबारा ऐसे आइटम्स ऑनलाइन दिखे तो Shein को फ्रांस से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.”उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में न्यायिक जांच शुरू की जा चुकी है.

अन्य कंपनियां भी जांच के घेरे में

फ्रांस की बाल अधिकार आयुक्त सारा एल हेयरी ने कहा कि कई वेबसाइटों पर ऐसे प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे थे. इस बीच AliExpress ने भी बताया कि उसने तत्काल इन आइटम्स को अपनी साइट से हटा दिया है. फ्रांस की एंटी-फ्रॉड एजेंसी ने AliExpress के खिलाफ “चाइल्ड-पोर्न स्टाइल डॉल्स” बेचने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पेरिस में Shein स्टोर को लेकर बढ़ा विवाद

Shein इस हफ्ते BHV Marais डिपार्टमेंट स्टोर में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोलने जा रही है, लेकिन फ्रांस में इस फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है. BHV कंपनी के डायरेक्टर फ्रेडरिक मर्लिन ने कहा कि “ऐसे प्रोडक्ट्स की बिक्री अस्वीकार्य है, लेकिन Shein के साथ हमारा सहयोग केवल उनके कपड़ों और एक्सेसरीज़ तक सीमित है.”

जुर्माने और विवादों से घिरी Shein

सिंगापुर में रजिस्टर्ड लेकिन मूल रूप से चीन में स्थापित Shein पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है. साल 2025 में फ्रांस ने कंपनी पर तीन बार जुर्माना लगाया, जिसकी कुल राशि 191 मिलियन यूरो (लगभग ₹1,700 करोड़) थी. इन जुर्मानों के कारणों में शामिल थे.

Similar News