ड्रैगन के तेवर से ट्रम्प को 'फीवर'! चीन ने अमेरिका पर लगाया 125% एडिशनल टैरिफ, यूरोप और भारत की ओर ताक रहे Xi Jinping

चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 125% टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध को नई दिशा दी है. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से एकजुट होने की अपील की, वहीं अमेरिका ने मेक्सिको को भी टैरिफ की धमकी दी है. डॉलर कमजोर हुआ है और मंदी की चिंताएं गहराई हैं. WTO में चीन, अमेरिका के खिलाफ केस दायर करेगा.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 11 April 2025 3:27 PM IST

चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 125% टैरिफ लगाने का एलान किया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाए गए, जिसे बीजिंग ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन बताया. इस टैरिफ की शुरुआत शनिवार से होगी, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से चले आ रहे तनाव और अधिक गहरे हो सकते हैं.

चीन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिका की किसी भी नई टैरिफ वृद्धि को नजरअंदाज करेगा. चीनी मीडिया ने यह भी संकेत दिया है कि बीजिंग अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में केस दर्ज करने की योजना बना रहा है. चीन का कहना है कि अमेरिका की आक्रामक नीति से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है.

डॉलर में गिरावट, मंदी की आशंका बढ़ी

अमेरिका-चीन व्यापार संघर्ष के कारण वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता फैल गई है. अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले फरवरी 2022 के बाद से सबसे कमजोर स्थिति में आ गया है. निवेशकों में मंदी की आशंका और बढ़ गई है, जिससे डॉलर की तुलना में यूरो और पाउंड की स्थिति मजबूत हो रही है.

टैरिफ युद्ध से नहीं होगा कोई विजेता: शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ युद्ध किसी भी देश के लिए लाभकारी नहीं होता. स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि चीन आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलता रहा है और वह किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने अमेरिका के रवैये को 'एकतरफा बदमाशी' बताया.

यूरोप से समर्थन की मांग

शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील की. उन्होंने यूरोपीय नेताओं से कहा कि चीन और यूरोप को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए और किसी भी प्रकार की व्यापारिक दादागिरी का विरोध करना चाहिए.

अब मेक्सिको की बारी?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार युद्ध के बीच अब मेक्सिको को भी चेतावनी दे दी है. ट्रम्प ने कहा कि यदि मेक्सिको अमेरिका को पानी देने वाली संधि का पालन नहीं करता, तो उस पर भी टैरिफ और अन्य प्रतिबंध लगाए जाएंगे. यह बयान अमेरिका की आक्रामक विदेश व्यापार नीति की निरंतरता को दर्शाता है.

Similar News