यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO की गोली मारकर हत्या, किसकी साजिश का शिकार हुए Brian Thompson?
न्यूयॉर्क में यूनाइटेड हेल्थ की बीमा इकाई के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार की सुबह मिडटाउन मैनहट्टन होटल के बाहर घटी. वह एक कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन पर अटैक कर दिया गया. पुलिस ने जांच में सामने आया कि हमला करने वाले एक शख्स ने क्रीम रंग की जैकेट और ग्रे बैकपैक पहनी थी और गोली चलाने के बाद वह पैदल भाग गया था.;
New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक शख्स को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की उम्र 50 साल बताई जा रही है, जिस पर एवेन्यू पर हिल्टन के सामने लगभग 6:40 बजे हमला हुआ था. न्यूयॉर्क पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि मृतक की पहचान यूनाइटेड हेल्थ की बीमा इकाई के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन के तौर पर हुई है. यह घटना बुधवार की सुबह मिडटाउन मैनहट्टन होटल के बाहर घटी. वह एक कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन पर अटैक कर दिया गया.
न्यूयॉर्क पुलिस का बयान
इस मामले पर न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि ब्रायन थॉम्पसन को गोली लगने के बाद अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थॉम्पसन ने मिनेसोटा स्थित कंपनी में 20 वर्षों तक काम किया है. पुलिस ने जांच में सामने आया कि हमला करने वाले एक शख्स ने क्रीम रंग की जैकेट और ग्रे बैकपैक पहनी थी और गोली चलाने के बाद वह पैदल भाग गया था. यह गोलीबारी मैनहट्टन में यूनाइटेडहेल्थ निवेशक सम्मेलन से कुछ समय पहले हुई थी, जिसे गोलीबारी की खबर फैलने के कारण सुबह करीब 9 बजे रोक दिया गया, जो कि सम्मेलन शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद ही समाप्त हो गया. बता दें कि यूनाइटेड हेल्थकेयर अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जो करोड़ों अमेरिकियों को लाभ प्रदान करती है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में स्वास्थ्य सेवा के लिए अधिक भुगतान करते हैं.
यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप ने रद्द किया सम्मेलन
कंपनी के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन के बाद यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू विट्टी ने कार्यक्रम को रद्द करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हम अपनी टीम के एक सदस्य के साथ एक बहुत ही गंभीर चिकित्सा स्थिति से निपट रहे हैं, और इसके परिणामस्वरूप, मुझे डर है कि हमें आज कार्यक्रम को बंद करना होगा." बता दें कि बुधवार की सुबह हिल्टन के बाहर 54वीं स्ट्रीट पर पुलिस टेप ने इलाके को बंद कर दिया. जहां नीले प्लास्टिक के दस्ताने बिखरे हुए थे और प्लास्टिक के कप कई गोलियों के खोल के स्थान पर दिखाई दिए. क्रिश्चियन डियाज़ ने पास के यूनिवर्सिटी क्लब होटल से गोलियों की आवाज सुनी थी.