भारतीयों के लिए कनाडा की राह और मुश्किल, 'जी का जंजाल' बने नए इमिग्रेशन नियम - जानें डिटेल में
Canada New Immigration Laws: कनाडा सरकार ने अप्रवासियों के लिए नया माइग्रेशन लॉ लागू कर दिया है. इसके तहत स्टूडेंट्स, विदेश नागरिक, नौकरी करने कनाडा जाने वाले सभी लोगों पर असर पड़ेगा. इसके लिए तहतअधिकारियों किसी भी तरह की गड़बड़ी पाने पर उनके परमिट रद्द करने का अधिकारी प्राप्त है.;
Canada New Immigration Laws: कनाडा ने भी अप्रवासियों से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव किया है. यहां पर नया माइग्रेशन लॉ लागू हो चुका है, जो कि 31 जनवरी 2025 से लागू है. इसके तहत सीमा अधिकारियों के पास इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) और अस्थायी निवासी वीजा (टीआरवी) जैसे अस्थायी निवासी डॉक्यूमेंट्स को रद्द करने का अधिकार है. इस फैसला का असर कनाडा पढ़ने जाने वाले युवाओं पर भी देखने को मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के नए माइग्रेशन लॉ से भारतीय भी प्रभावित होने वाले हैं. अधिकारी के पास अब ऐसा दस्तावेज रद्द करने का अधिकार है, जिसमें वर्क परमिट और स्टूडेंट वीजा शामिल हैं. आगे पर आपको इसकी डिटेल बताएंगे.
भारतीयों पर क्या होगा असर?
- कनाडा के नए माइग्रेशन लॉ के तहत अगर किसी अधिकारी को इस बात का शक हुआ कि दूसरे देश का नागरिक अपनी पढ़ाई या वीजा की समयसीमा खत्म होने के बाद भी कनाडा नहीं छोड़ेगा को उसे अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसी स्थिति में अधिकारी परमिट रद्द कर सकते हैं.
- अगर किसी छात्र, श्रमिक या प्रवासी को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो उन्हें प्रवेश के समय ही रोक दिया जाएगा. साथ ही जिसे पहले से कनाडा का वीजा मिला है और वह वहां रह रहा है तो उसे तय तारीख पर देश छोड़ने का नोटिस दिया जाएगा.
- अगर कोई छात्र पढ़ाई या वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने के बाद उसे लेने से मना करता है तो ऐसे में उनके इमिग्रेशन दस्तावेज कैंसिल हो सकते हैं.
- कनाडा में पर्यटक, नौकरी करने वाले या स्टूडेंट के तौर पर एंट्री परमिट लेकर आए विदेशी नागरिक कनाडा में अस्थायी निवासी के तौर पर माने जाएंगे.
- सभी अस्थायी निवासियों को कनाडा के इमिग्रेशन एंड रेफ्यूजी प्रोटेक्शन एक्ट एंड द रेगुलेशन के दिए गई शर्तों को पूरा करना होगा.
- किसी के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी पाने पर परमिट रद्द कर दिया जाएगा.
- नीति में यह भी गारंटी दी गई है कि किसी भी अनधिकृत हस्तक्षेप से बचने के लिए केवल आव्रजन और सीमा प्राधिकारी ही इन वीजा को रद्द कर सकते हैं.
- यदि भारत के छात्रों सहित अन्य छात्रों को कार्य या अध्ययन वीजा देने से मना कर दिया जाता है तो उनके आव्रजन दस्तावेज रद्द किये जा सकते हैं.
- नए नियमों के परिणामस्वरूप लगभग 7,000 अतिरिक्त अस्थायी निवासी वीजा कार्य परमिट और अध्ययन परमिट रद्द हो जाएंगे.
- भारतीयों सहित विदेशियों, जिनके परमिट रद्द कर दिए गए हैं, उन्हें को कनाडा के बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगने या कनाडा छोड़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, कनाडा में लगभग 4,27,000 भारतीय छात्र अध्ययन कर रहे हैं.