यह सिर्फ शुरुआत है... कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी काहलोन पर हमला, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी
Punjabi singer Teji Kahlon: कनाडा में गैंगवार की एक नई घटना सामने आई है, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोडारा से जुड़े लोगों ने पंजाबी सिंगर तेजी काहलोन पर हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में लिखा था कि अगर कोई भी हमारे दुश्मनों की मदद करेगा, तो हम उसे और उसके परिवार को बख्शेंगे नहीं.;
Punjabi singer Teji Kahlon: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी काहलोन पर हमला किया गया. इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोडारा से जुड़े लोगों ने ली. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बेखौफ अंदाज में हमले की बात कबूल की. पहले भी कई लोगों का निशाना बनाया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इन गैंग के सदस्यों ने दावा किया कि काहलोन को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह दुश्मन गैंग को हथियार और पैसे उपलब्ध करवा रहा था तथा उनकी मुखबिरी कर रहा था.
कैसी है सिंगर की तबीयत?
बदमाशों ने तेजी काहलोन के पेट में गोली मारी थी, जिससे काफी खून बहा. अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. अभी हेल्थ अपडेट के बारे में यही जानकारी सामने आई है.
पोस्ट में बताई हमले की वजह
फेसबुक पर महेंद्र सरन दिलाना राहुल रिनाऊ और विक्की पहलवान नाम के यूजर्स ने लिखा कि काहलोन को कनाडा में गोली मारी गई और वह पेट में घायल हुआ. उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं समझा तो अगली बार उसे खत्म कर दिया जाएगा. पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि जो भी व्यापारी, बिल्डर या हवाला कारोबारी उनके दुश्मनों की मदद करेगा, उसका भी यही हश्र होगा.
पोस्ट में लिखा था कि अगर कोई भी हमारे दुश्मनों की मदद करेगा, तो हम उसे और उसके परिवार को बख्शेंगे नहीं. यह सिर्फ शुरुआत है, आगे क्या होगा, सब देखेंगे.
लॉरेंस के करीबी हरी बॉक्सर पर हमला
इससे पहले अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हरी बॉक्सर पर हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी भी रोहित गोडारा ने ली थी. बताया गया कि कैलिफोर्निया में हुई फायरिंग में बॉक्सर के एक साथी की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हुआ था.
पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों के बीच हिंसा बढ़ी है. हाल ही में रोहित गोडारा ने दावा किया कि लॉरेंस अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए एजेंसी को देश से जुड़ी जानकारी दे रहा है.
सलमान में हमला कर फेमस
गोडारा ने यह भी कहा था कि बिश्नोई एक्टर सलमान खान को नुकसान पहुंचाकर चर्चा में आना चाहता है. उसने मीडिया को चेतावनी दी कि उसे या उसके साथियों को लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर न देखा जाए. वहीं गोल्डी बराड़ और रोहित गोडारा दोनों ही एनआईए और कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है. माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ अमेरिका में और गोडारा ब्रिटेन में छिपा हुआ है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है.