अमेरिका में जंगल वाली आग से मचा हाहाकार, 5 लोगों की हुई मौत, देखें तबाही का VIDEO
कैलिफोर्निया के जंगल में लगी तेज हवा के कारण लॉस एंजिल्स शहर तक पहुंच गई. इन तेज हवाओं के चलते आग भड़क रही है, जिससे इसे बुझाने में परेशान आ रही है. यह घटना पहले 7 जनवरी को सामने आई थी, जिसके बाद से आग विकराल रूप ले रही है और घरों के घर तबाह हो रहे हैं.;
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में आग लग गई, जिसकी लपटों ने लॉस एंजिल्स शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. इस आग में 1 हजार से ज्यादा घरों को तबाह कर दिया है. वहीं, सीएनएन के मुताबिक इस आग के चलते 5 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, इसके अलावा, भीषड़ आग के कारण 70 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा.
जंगलों की आग विकराल रूप ले रही है. जहां आग अब शहरों तक पहुंच रही है और लपटें तेजी से फैल रही हैं. जहां लॉस एंजिल्स से इस आग की कई भयावह वीडियोज वायरल हो रही हैं. जहां साफ देखा जा सकता है कि कई इमारते जलकर तबाह हो गई हैं.
खतरे में है सेलेब्स के घर
इस आग के कारण सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके को नुकसान हुआ है. आग के चलते 5 हजार एकड़ से ज्यादा जगह तबाह हो गई है. इस इलाके से कुछ ही दूरी पर फिल्म, टेलीविजन और बड़े-बड़े स्टार्स के घर हैं. जहां इस मामले में लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने बताया कि इस आग के कारण 1 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं. इतना ही नहीं, एलन मस्क ने भी इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा- यह वीडियो मुझे मेरे फ्रेंड ने भेजा है.
व्हाइट हाउस का बयान
जहां इस हादसे में हुई तबाही पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया है. अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि जो बाइडेन कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों से बात कर रहे हैं. जहां वह आग बुझाने के लिए सारे इंतजामों को देख रहे हैं. वहीं,अग्निशमन हेलिकॉप्टर्स के जरिए आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
आग पर शुरू हुई राजनीति
अब आग पर राजनीति शुरू हो गई है. जहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह आग डॉलर के हिसाब से अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आग हो सकती है. मुझे इस बात का शक है कि क्या बीमा कंपनियां इस आपदा के लिए भुगतान कर पाएंगी?