यूक्रेन में रूस ने बरपाया कहर! एयर स्ट्राइक में मारे गए 13 लोग, सड़कों पर दिखी लाशें | VIDEO
रूस ने बुधवार को यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ापोरिज्ज़िया पर भीषण हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. धमाकों के बाद सड़कें मलबे और शवों से अटी पड़ी थीं.

रूस ने बुधवार को यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ापोरिज्ज़िया पर भीषण हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. धमाकों के बाद सड़कें मलबे और शवों से अटी पड़ी थीं. अधिकारियों के मुताबिक, हमले के बाद बचाव कार्य समाप्त कर लिया गया है.यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में लोग मलबे से अटे शहर की सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि ज़ापोरिज्जिया में ही यूक्रेन का न्यूक्लियर प्लांट है
युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'रूसियों ने ज़ापोरिज्जिया पर हवाई बम से हमला किया. यह शहर पर जानबूझकर किया गया हमला था. अब तक, दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी को आवश्यक सहायता मिल रही है. दुखद रूप से, हम 13 लोगों के मारे जाने की खबर जानते हैं. उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
आगे लिखा कि, 'अफ़सोस की बात है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. किसी शहर पर हवाई बम गिराने से ज़्यादा क्रूर कुछ नहीं हो सकता, यह जानते हुए कि आम नागरिक पीड़ित होंगे. रूस पर उसके आतंक के लिए दबाव डाला जाना चाहिए. यूक्रेन में लोगों की जान की सुरक्षा का समर्थन किया जाना चाहिए. केवल ताकत के ज़रिए ही इस तरह के युद्ध को स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जा सकता है.