ब्रिटेन ने रिटर्न्स ट्रीटी के तहत पहले प्रवासी को फ्रांस वापस भेजा, भारतीय नागरिक अवैध तरीके कैसे पहुंचा लंदन?

ब्रिटिश सराकर ने रिटर्न्स ट्रीटी (Returns Treaty) के तहत लंदन से पहला गैरकानूनी प्रवासी को फ्रांस वापस भेज दिया है. यह कदम ब्रिटेन की सरकार की रिटर्न्स ट्रीटी का हिस्सा है, जिसमें अवैध रूप से आए लोगों को उनके पहले सुरक्षित देश में वापस भेजा जाएगा. फ्रांस की सरकार ने इस मामले की पुष्टि की है, लेकिन भारतीय नागरिक के बारे में डिटेल जानकारी देने से इनकार किया.;

( Image Source:  @France24_en )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 19 Sept 2025 10:26 AM IST

ब्रिटेन ने हाल ही में फ्रांस के साथ संपन्न रिटर्न्स ट्रीटी पर अमल करते हुए एक गैरकानूनी प्रवासी को फ्रांस वापस भेज दिया है. लंदन में अवैध तरीके से पहुंचे इस प्रवासी की वापस भेजकर वहां की सरकार ने साफ संकेत दिया है कि अब अवैध प्रवास को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ब्रिटेन में रिटर्न्स ट्रीटी के तहत प्रवासी को फ्रांस वापस भेजने का यह पहला मामला है. संयोग जिस शख्स को फ्रांस ने वापस भेजा है, वो भारतीय नागरिक है.माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में बड़ी संख्या में प्रवासियों को भी वापस लौटाया जा सकता है.

क्या है रिटर्न्स ट्रीटी?

ब्रिटेन और फ्रांस के बीच हुई यह संधि इस साल लागू की गई है. इसके तहत दोनों देशों ने तय किया कि जो प्रवासी अवैध रूप से एक-दूसरे के देश में पहुंचेंगे, उन्हें उस देश की जिम्मेदारी नहीं माना जाएगा, बल्कि जिस देश में आरोपी जिस देश से दाखिल होगा उसे वहां लौटा दिया जाएगा.

इस कड़ी में लंदन में पकड़ा गया प्रवासी गैरकानूनी तरीके से ब्रिटेन पहुंचा था. जांच में यह साबित होने पर कि वह पहले फ्रांस के रास्ते आया था, उसे संधि के तहत पेरिस वापस भेज दिया गया. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. आने वाले दिनों में ऐसे सभी केसों में तेजी से कार्रवाई होगी और हजारों प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा.

मानवाधिकार संगठनों की प्रतिक्रिया

विपक्षी पार्टियों और कुछ मानवाधिकार संगठनों ने इस नीति की आलोचना की है. उनका कहना है कि शरणार्थियों को सुरक्षा देने के बजाय उन्हें वापस भेजना अमानवीय है.

इंग्लिश चैनल पार कर पहुंचा था लंदन

बीबीसी और टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी व्यक्ति भारतीय नागरिक है. फ्रांसीसी गृह मंत्रालय ने द हिंदू के लिए पुष्टि की कि बुधवार यानी 17 सितंबर 2025 को फ्रांस ने एक प्रवासी को वापस भेजा था, लेकिन नागरिकता संबंधी विवरण की पुष्टि करने से इनकार कर दिया.? भारतीय नागरिक फ्रांस से इंग्लिश चैनल पार कर 'छोटी नावों' से लंदन पहुंचा था.

ब्रिटेन के नवनियुक्त गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा, "मैं अदालतों में अवैध प्रवासियों के किसी भी निष्कासन को विफल करने के किसी भी अंतिम क्षण में किए गए प्रयासों को चुनौती देती रहूंगी."

 रिटर्न्स ट्रीटी क्या है?

रिटर्न्स ट्रीटी के तहत प्रवासी को फ्रांस वापस भेजने का यह पहला मामला है. संयोग जिस शख्स को फ्रांस ने वापस भेजा है, वो भारतीय नागरिक है. माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में बड़ी संख्या में प्रवासियों को भी वापस लौटाया जा सकता है. इस ट्रीटी के तहत छोटी नावों से ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को वापस फ्रांस भेज जा सकता है. ब्रिटेन एक शरणार्थी को सुरक्षित और कानूनी मार्ग से प्रवेश करने की अनुमति देगा. बशर्ते उन्होंने पहले अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास न किया हो. दोनों देशों के बीच यह फिलहाल एक पायलट योजना है, जो जून 2026 तक लागू रहेगी. इसके दीर्घकालिक भविष्य पर निर्णय होने तक मासिक आधार पर इसकी समीक्षा के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है.

Similar News