ब्रिटेन की जेल में कैदी के साथ फोन Sex! महिला जेल अधिकारी पर गंभीर आरोप, भेजे 900 से ज्यादा अश्लील मैसेज

Britain News: ब्रिटेन में एक महिला जेल अधिकारी पर कैदी के साथ फोन पर सेक्स करने और उसके साथ अश्लील बातें करने का आरोप है. ऑफिसर गिब्सन और कैदी जब टूटने की कगार पर आया तो उसने गंदे मैसेज उसकी मां को भेज दिए. महिला को अभी नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Jun 2025 3:27 PM IST

Britain News: ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर स्थित HM प्रिजन वील्सटन की एक महिला एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई अपना माथा पकड़ रहा है. एक जेल अधिकारी मेगन गिब्सन (26) ने एक कैदी के साथ फोन पर सेक्स किया. फिर उसकी मां को 900 से ज्यादा मैसेज भेजे और अपनी गलती स्वीकार की.

गिब्सन ने कैदी को प्रतिबंधित जगह पर भी आने की अनुमति दी. वह उसके लॉकअप में गईं और गंदी बातें की. अब महिला जेल ऑफिसर को सजा हो सकती है, उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. वह कैदी के प्यार में पागल थी.

कैसे हुआ खुलासा?

ऑफिसर गिब्सन और कैदी जब टूटने की कगार पर आया तो उसने गंदे मैसेज उसकी मां को भेज दिए. महिला को अभी नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. लीड्स क्राउन कोर्ट ने अगस्त में सजा सकता है. कोर्ट ने साफ कहा कि अपराध गंभीर है इसलिए उन्हें जेल हो सकती है. उन पर ड्यूटी पर होते हुए भी कैदी के साथ संबंध बनाने का आरोप है.

अभी उनकी PTSD जांच की जा रही है, जो मेंटल हेल्थ से जुड़ी है. यह मामला ब्रिटेन में महिला जेल अधिकारियों द्वारा कैदियों के साथ अवैध संबंधों के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है. पिछले तीन वर्षों में ऐसी 29 महिला अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है.

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले 23 साल की इसाबेल डेल HMP स्वेलसाइड में कार्यरत थीं. उन्होंने दो कैदियों के साथ यौन संबंध बनाने और ड्रग्स तस्करी की साजिश रचने का आरोप है. उनके खिलाफ दो सार्वजनिक सेवा में दुर्व्यवहार और ड्रग्स तस्करी से संबंधित आरोप हैं. उनका मामला अक्टूबर में क्राउन कोर्ट में सुनवाई के लिए निर्धारित है.

HMP फाइव वेल्स में कार्यरत रहीं 29 वर्षीय टोनी कोल पर ऐसी आरोप हैं. एक कैदी के साथ यौन संबंध बनाने और 4,431 मैसेज और कॉल्स के जरिए सेक्स या फ्लर्टी बातचीत करने के आरोप में 12 महीने की सजा सुनाई गई है. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कैदी के साथ एक बार किस किया और कम से कम 18 वीडियो कॉल्स कीं. ब्रिटेन में महिलाओं अधिकारियों का कैदी के साथ संबंध बनाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Similar News