ब्रा पकौड़े खाए क्‍या? चप्‍पल फ्राई भी चख लीजिए... सोशल मीडिया पर वीडियो देख यूजर्स का घूम गया माथा

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब ट्रेंड ने सभी को चौंका दिया है, जिसमें एक महिला ब्रा से पकौड़े और चप्पल को तलती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे यूजर्स के होश उड़ गए और इंटरनेट पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोग इस कंटेंट को 'क्रिएटिविटी की हद' और 'पब्लिसिटी के लिए पागलपन' बता रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह खाने के नाम पर अजीब चीजें पेश की जा रही हैं. ये ट्रेंड मनोरंजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन की नई दिशा भी दिखाता है.;

( Image Source:  instagram )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 May 2025 4:52 PM IST

Bra Pakora Slipper Fry viral video: जरा सोचिए! शाम की चाय के साथ ब्रेड पकौड़े नहीं, ब्रा पकौड़े परोसे जाएं... और अगर पेट में थोड़ी और जगह बची हो, तो चप्पल फ्राई भी खाने को मिल जाए! हां, हां... आप सही पढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ ऐसा पक रहा है, जिसे देखकर पेट में भूख नहीं, बल्कि हंसी और गुस्से का बवंडर उठ रहा है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे दो वीडियो में एक महिला कभी ब्रा में बेसन लपेटकर उसे तलती दिख रही है, तो कहीं रबड़ की चप्पल को तलते हुए पेश कर रही है- वो भी पूरे गर्व के साथ, जैसे कोई शेफ गॉर्डन रामसे की प्रतियोगिता जीत ली हो.

किचन में भी Content का तड़का

"आज के स्पेशल में है, रबड़ चप्पल करी और ब्रा पकोड़ा चाट!" ऐसा लगता है जैसे इंसानियत ने अब किचन में भी Content का तड़का लगा दिया है. यह वीडियो न सिर्फ वायरल हुए, बल्कि यूजर्स के दिलों-दिमाग पर भी चढ़ गए.

 "दिमाग फ्राई हो गया है बहन जी!"

एक यूजर ने लिखा, "दिमाग फ्राई हो गया है बहन जी!", तो किसी ने तंज कसा – "इतनी भूख लगी थी क्या कि अलमारी से स्नैक्स निकाल लिए?"

क्रिएटिविटी की आंधी में इंटरनेट अपना स्वाद भूल चुका है?

अब सवाल ये उठता है कि क्या यह सिर्फ attention-seeking stunt है या वाकई में क्रिएटिविटी की आंधी में इंटरनेट अपना स्वाद भूल चुका है? जो भी हो, इन वीडियो ने इतना तय कर दिया है कि कंटेंट की दुनिया में कुछ भी संभव है- चाहे वो बिना नमक का पकौड़ा हो या साफ-सुथरी ब्रा का डीप फ्राय वर्जन.

अगर आपने ये वीडियो नहीं देखे हैं, तो सावधान रहें! इन्हें देखने के बाद आपका खाना-पीना छूट सकता है... या फिर आप भी अगली बार सोचें कि मोबाइल कैमरा ऑन कर के किचन में क्या-क्या फ्राय किया जा सकता है. 

Similar News