Cousin Marriage: पाकिस्‍तान की वजह से ब्रिटेन में 'डिफेक्टिव पैदा हो रहे एक तिहाई बच्‍चे, वायरल पोस्ट से बवाल

ब्रिटेन में एक वायरल पोस्ट ने कज़न मैरिज को लेकर ज़बरदस्त बहस छेड़ दी है. टॉमी रॉबिन्सन ने दावा किया कि ब्रिटिश पाकिस्तानी समुदाय 33% जन्म दोषों के लिए ज़िम्मेदार है और 76% पाकिस्तानी ब्रैडफोर्ड में अपने कज़न से शादी करते हैं. इस पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया आई. विशेषज्ञों और स्टडीज़ ने उनके आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 July 2025 4:56 PM IST

Cousin Marriage: ब्रिटेन में एक बार फिर 'कज़न मैरिज' यानी चचेरे-भाई बहनों के बीच शादी पर विवाद छिड़ गया है. इस बार विवाद की चिंगारी उठाई है कट्टरपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन (Tommy Robinson) ने, जिन्होंने एक वायरल वीडियो पोस्ट में ब्रिटिश पाकिस्तानी समुदाय को निशाना बनाते हुए इस प्रथा को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट के बाद देशभर में बहस तेज हो गई है.

टॉमी रॉबिन्सन के बयानों को जहां कुछ लोगों ने समर्थन दिया, वहीं अधिकतर यूज़र्स और विशेषज्ञों ने इसे नफरत फैलाने वाली राजनीति करार दिया है। मुस्लिम समुदाय और कई प्रगतिशील वर्गों ने इसे नस्लवादी हमला बताया है.

वायरल वीडियो में क्या बोले टॉमी रॉबिन्सन?

अपने वीडियो में टॉमी रॉबिन्सन ने दावा किया कि ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर में 76% पाकिस्तानी अपनी पहली कज़न से शादी करते हैं और ये समुदाय देश की कुल आबादी का सिर्फ 3% होने के बावजूद, जन्म दोष (birth defects) के 33% मामलों के लिए ज़िम्मेदार है.उन्होंने कहा कि कज़न से शादी कभी सही नहीं हो सकती। ब्रिटेन को इसे पूरी तरह बैन कर देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर मिला तीखा विरोध

टॉमी के बयान पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, एक यूज़र ने लिखा कि यह आंकड़ों की तोड़-मरोड़ और खुला नस्लवाद है...अगर वाकई स्वास्थ्य चिंता है, तो शिक्षा और जागरूकता पर काम करो, नफरत मत फैलाओ.

क्या कहती हैं स्टडीज़ और फैक्ट-चेकर्स?

टॉमी द्वारा बताई गई 76% की संख्या पर Grok AI फैक्ट-चेकर ने संदेह जताया है. ब्रैडफोर्ड आधारित ‘Born in Bradford’ नाम की स्टडी के अनुसार कि 2007-2010 के बीच कज़न मैरिज का आंकड़ा 60% था. 2016-2019 तक यह घटकर 46% हो गया. BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार पहली कज़न से जन्मे बच्चों में स्पीच और लैंग्वेज प्रॉब्लम का खतरा 11% है, जबकि अन्य बच्चों में यह 7% है. 5 साल की उम्र तक "अच्छे विकास स्तर" पर पहुंचने की संभावना 54% बनाम 64% (अनरिलेटेड पेरेंट्स) पाई गई.

ब्रिटेन में कज़न मैरिज है कानूनी लेकिन…

ब्रिटेन में कज़न मैरिज कानूनी रूप से मान्य है, लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे लेकर चिंतित रहते हैं. हालांकि, केवल एक समुदाय को दोष देना उचित नहीं माना जा रहा. दक्षिण एशिया, मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में कज़न मैरिज एक सामाजिक-सांस्कृतिक परंपरा रही है. ब्रिटेन में रहने वाले ब्रिटिश पाकिस्तानियों में यह इसलिए भी आम है ताकि परिवार की संपत्ति और सामाजिक संरचना को बरकरार रखा जा सके.

एक DW रिपोर्ट (2022) के मुताबिक, पाकिस्तान में 130 से अधिक जेनेटिक डिसऑर्डर और 1,000+ म्यूटेशन दर्ज हो चुके हैं. इसकी जड़ें जातिगत, कबीलाई और पारिवारिक संरचना में हैं. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर चिंता सार्वजनिक स्वास्थ्य है, तो इसके लिए शिक्षा, जेनेटिक काउंसलिंग और मेडिकल सपोर्ट की ज़रूरत है, न कि नफरत भरे विमर्श की. केवल एक धर्म या जाति को निशाना बनाना न तो वैज्ञानिक है और न ही इंसाफ़.

Similar News