ईरान में खूनी बरसात! बीच का पानी लाल होने से डरावना हुआ नजारा, देखें VIDEO

Iran Rain Viral Video: ईरान के होर्मोज के मशहूर रेड बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पर बारिश होने के बाद समुद्र तट पूरी तरह लाल हो गया, जिसका रंग खून की तरह था. वीडियो में भयानक नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि पर्यटकों में यह घूमने की पहली पंसद है.;

( Image Source:  hormoz_omid )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 13 March 2025 3:14 PM IST

Iran Rain Viral Video: बारिश हर किसी को पसंद होती है. थोड़ी सी बारिश होने से ही मौसम सुहाना हो जाता है, लेकिन ईरान में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां पर खून वाली बारिश हुई, जिससे समुद्र तट का नजारा सुहाना होने की जगह डरावना हो गया. अब खूनी बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ईरान में ऐसी बारिश हुई कि समुद्र तट खून से लाल हो गया. यह वीडियो होर्मोज के मशहूर रेड बीच का बताया जा रहा है. वहां पर मौजूद पर्यटक भी ऐसी बारिश देख दंग रह गए. हर कोई सोच रहा है कि आखिरी इसके पीछे का कारण क्या है? क्यों समुद्र का पानी खून के रंग की तरह लाल हो गया.

वायरल हुआ खून बारिश का वीडियो

रेड बीच पर भारी बारिश हुई और पानी का रंग लाल हो गया. सेरासिमा के पर्यटकों को यह बारिश देखना अद्भुत लग रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी बहकर समुद्र तट की ओर आ रही है और जब यह समुद्र के पानी के साथ मिलती है, तो यह चमकीले लाल रंग में बदल जाती है. इस नजारे को देखकर लोग डर गए, तस्वीरें सच में डरा देने वाली हैं.

लोगों ने दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर रेड बीच की बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग बहुत लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, काश मैं होर्मोज की बारिश और प्यार से रंगी खूबसूरत मिट्टी के नीचे होता. दूसरे यूजर ने कहा, काश हम इसे और अधिक महत्व देते. यह सब सुंदरता है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि इसका ख्याल नहीं रखा जा सकता. तीसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, वाह, मेरी आत्मा चली गई! कितना सुंदर और अद्भुत है.

क्या है रेड बीच की खासियत?

ईरान के होर्मुज जलडमरू मध्य में रेड बीच स्थित है, जिसे रेनबो आइलैंड के नाम से जाना जाता है. ईरानी पर्यटन बोर्ड के अनुसार, मिट्टी में आयरन ऑक्साइड ज्यादा मात्रा की वजह से इसका लाल रंग होता है. जब ये खनिज समुद्री जल के साथ मिलते हैं, तो वे चमकीला लाल रंग बनाते हैं.

Similar News