इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स के लिए बड़ा मौका, नए यूजर्स जोड़ो और कमाओ ₹16 लाख तक! जानें कैसे

इंस्टाग्राम पर अब क्रिएटर्स को नए यूजर्स जोड़ने पर इनाम मिलेगा. इस रिवॉर्ड की राशि 20,000 डॉलर यानी लगभग ₹16 लाख तक हो सकती है. यह योजना फिलहाल अमेरिका में शुरू की गई है और इसे जल्द ही अन्य देशों में भी लागू किया जा सकता है.;

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम पर नए यूजर्स जोड़ने के बदले में इनाम मिलेगा, जो अधिकतम 20,000 डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) तक हो सकता है. यह कदम इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta द्वारा नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए उठाया गया है.

Meta ने इस नए फीचर को ‘Referral Tool’ नाम दिया है. इस टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने रेफरल लिंक के जरिए नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर साइन अप करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. जब कोई यूजर उस लिंक के जरिए इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाता है और कुछ निश्चित क्राइटेरिया पूरी करता है, तो क्रिएटर को उसका इनाम मिलता है.

क्या है स्कीम की खास बातें?

फिलहाल यह स्कीम अमेरिका में टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.इंस्टाग्राम इस स्कीम के जरिए न केवल नए यूजर्स जोड़ना चाहता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि नए यूजर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहें. इनाम की राशि यूजर्स की संख्या और उनकी एक्टिविटी पर निर्भर करेगी. शुरुआत में कुछ क्रिएटर्स को ही इसका एक्सेस मिलेगा.

क्यों खास है यह ऑफर?

डिजिटल कंटेंट की दुनिया में इंस्टाग्राम पहले से ही एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, लेकिन TikTok और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करने के लिए इंस्टाग्राम लगातार नए टूल्स और मोनेटाइजेशन फीचर्स ला रहा है. ‘Referral Tool’ उसी रणनीति का हिस्सा है, जिससे क्रिएटर्स की कमाई भी बढ़े और प्लेटफॉर्म को नई ऑडियंस भी मिले.

भारत में कब आएगा?

हालांकि अभी भारत में इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारत इंस्टाग्राम का एक बड़ा मार्केट है, इसलिए इस स्कीम के जल्द लॉन्च होने की संभावना है. क्रिएटर्स को सलाह है कि वे इस पर नजर बनाए रखें और जैसे ही स्कीम भारत में लॉन्च हो, उसका फायदा उठाएं.

Similar News