'बांग्लादेश में जो हो रहा इसके पीछे....' हिन्दुओं पर अत्याचार के मामले पर जो बाइडेन का बड़ा बयान

बांग्लादेश की स्थिति पर दुनिया के देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह ठहराएगा.;

( Image Source:  @ChrisDJackson )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 13 Dec 2024 8:58 AM IST

Joe Biden On Bangladesh Situation: बांग्लादेश में बीते कुछ समय से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है. इस्कॉन साधु चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद वहां की स्थिति और खराब हो गई है. हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है और अल्पसंख्यकों के साथ मारपीट की जा रही है. बांग्लादेश की स्थिति पर दुनिया के देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका सरकार ने गुरुवार (12 दिसंबर) को व्हाइट हाउस में बांग्लादेश के हालात पर बात की. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह ठहराएगा.

व्हाइट हाउस का बयान

बांग्लादेश मामले पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति बिगड़ गई है. हम इस चुनौती से निपटने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा सके." किर्बी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "बांग्लादेश के सभी नेताओं के साथ हमारी बातचीत में यह बात बहुत स्पष्ट रही है कि धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा सभी बांग्लादेशियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, चाहे उनका धर्म या जातीयता कुछ भी हो. हम चाहते हैं कि वे इस पर कायम रहें."

अमोरिका में निकाला गया मार्च

पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए मार्च निकाला गया था. लोगों ने बाइडेन सरकार से इस ओर कुछ कदम उठाने की अपील की थी. इसके अवाला शिकागो, न्यूयॉर्क, एसएफओ, डेट्रायट, ह्यूस्टन और अटलांटा सहित कई शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और मार्च आयोजित किए हैं. इससे पहले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने राज्य सचिव के पद के लिए मार्को रुबियो की पुष्टि की सुनवाई की. इस दौरान सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया.

Similar News