Begin typing your search...

ट्रम्प की जीत का असर! एलन मस्क बने 33 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ वाले पहले अमीर

Elon Musk Net Worth: राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एलन मस्क की साझेदारी ने दोनों हस्तियों की सफलता को बढ़ाया है. मस्क की कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर (33 लाख करोड़ रुपये से अधिक) तक पहुंच गई, जिससे वह अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.

ट्रम्प की जीत का असर! एलन मस्क बने 33 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ वाले पहले अमीर
X
Elon Musk Net Worth
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 12 Dec 2024 10:05 AM

Elon Musk Net Worth: राष्ट्रपति-चुनाव में 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति एलन मस्क की जोड़ी एक-दूसरे के लिए काफी सफल साबित हो रही है, जहां एक ओर ट्रम्प अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की नेटवर्थ दुनिया में सबसे अधिक हो चुकी है.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक नेता ट्रम्प के 'पहले दोस्त' बनने के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. बुधवार यानी 12 दिसंबर 2024 को 53 वर्षीय एलन मस्क की कुल अनुमानित संपत्ति 400 बिलियन डॉलर (33 लाख करोड़ रुपये से अधिक) हो गई है. खास बात ये है कि इतनी संपत्ति अर्जित करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं.

33 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुई संपत्ति

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क 400 बिलियन डॉलर (33 लाख करोड़ रुपये से अधिक) की अनुमानित कुल संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. संपत्ति में यह उछाल मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के एक नए सौदे के बीच आया है. इस सौदे ने स्पेसएक्स के मूल्यांकन को 350 बिलियन डॉलर (29 लाख करोड़ रुपये से अधिक) तक पहुंचा दिया है.

ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को बताया कि कंपनी और उसके निवेशक 1.25 बिलियन डॉलर (10 हजार करोड़ रुपये) के इनसाइडर शेयर खरीदने के लिए सहमत हो गए हैं. इस सौदे के कारण एलन मस्क की कुल संपत्ति में 20 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है. इस खबर के बाद, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में टेस्ला के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, बुधवार को बाजार बंद होने पर यह 415 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह 5 नवंबर चुनाव के दिन से टेस्ला के शेयरों में हो रही तेजी का सिलसिला है.

चुनाव के बाद मस्क को फायदा!

मस्क के भारी समर्थन के कारण ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से टेस्ला के शेयरों में 65% तक की वृद्धि हुई है. उल्लेखनीय है कि मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. ब्लूमर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स, जो प्रमुख वैश्विक अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि को ट्रैक करता है. ये चुनाव दिवस के बाद से एलन मस्क की संपत्ति में लगभग 136 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है.

बता दें कि मस्क अब दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, वहीं अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस से 140 बिलियन डॉलर अधिक अमीर हैं. जबकि स्पेसएक्स का मूल्यांकन लगभग 350 बिलियन डॉलर है, मस्क के AI कंपनी xAI का मूल्य दोगुना होकर 50 बिलियन डॉलर हो गया है, जबकि द बोरिंग कंपनी अपने मूल्यांकन को सार्वजनिक नहीं किए जाने के बावजूद भी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

अगला लेख