दाढ़ी खींची और जड़ दिए कई थप्पड़... बांग्लादेश में दुकानदार ने ग्राहक से उधार चुकाने को कहा तो कर दी पिटाई| VIDEO
Bangladeshi Viral Video: बांग्लादेश के घियोर इलाके का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दुकानदार और शख्स लड़ते नजर आ रहे हैं. ग्राहक सामान के बदले पैसे नहीं देता और ऊपर से दुकान के मालिक को पीट देता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.;
Bangladeshi Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों दो शख्स के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला बांग्लादेश के घियोर इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें कंप्यूटर दुकानदार अली आजम माणिक पर हिंसक हमला दिखाया गया है. एक व्यक्ति ने उनकी दुकान में घुसकर माणिक की पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार, आरोपी नासिम भुइयां हमेशा से अली आजम माणिक की 'मैनिक कंप्यूटर' शॉप में आता था. हर बार वह काम करवाकर पैसे नहीं देता था. हाल ही में माणिक ने जब नासिम को उधार चुकाने को कहा तो नासिम ने उस पर हमला कर दिया.
बिल के चक्कर में मारपीट
वायरल वीडियो सोमवार रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. जब नासिम ने अचानक माणिक से तुरंत काम करवाने को कहा लेकिन इंतजार करने को कहा गया, तो वह भड़क उठा. उसने माणिक की मूंछ पकड़ी, कई थप्पड़ मारे और लगभग 10,465 रुपये वाले मॉनिटर को तोड़ दिया, जिससे दुकान में अफरा-तफरी मच गई.
दोनों के बीच झगड़ा इतना भयानक था कि स्थानीय लोग और दुकान पर मौजूद ग्राहक माणिक की मदद के लिए दौड़े. माणिक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए घिओर उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में नासिम ने अपनी गलती स्वीकार की.
पुलिस का बयान
घिओर थाने के निरीक्षक कोहिनूर मिया ने 'प्रवास टाइम' को बताया कि माणिक की शिकायत मिली है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घिओर इलाके की सीसीटीवी में नासिम को नीली-धारीदार शर्ट में माणिक के मूंछ खींचते और थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जबकि माणिक ने अपनी चश्मा ठीक किया और कुछ अन्य लोगों की मदद से खुद को बचाने की कोशिश की.
झंडा बेचते शख्स की पिटाई
इससे पहले ढाका के नेशनल स्टेडियम के बाहर झंडा बेचने एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सामने आया था. घटना 10 जून की थी एक फुटबॉल मैच के दौरान भीड़ को कंट्रोल करते हुए पुलिस वाले ने स्टेडियम के बाहर झंडा बेच रहे शख्स की गलती से पिटाई कर दी थी. सोशल मीडिया पर पहले दावा किया गया था कि ये वीडियो भारत का है लेकिन बाद में सच सामने आ गया था. शख्स को बिना किसी गलती के मारते पर यूजर्स ने पुलिस अधिकारी की निंदा की.