Bondi Beach हमले का हैदराबाद कनेक्शन, ईसाई महिला से शादी के बाद टूटा था साजिद अकरम का परिवार से संपर्क

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी साजिद अकरम ने ईसाई महिला से शादी के बाद सालों पहले हैदराबाद स्थित अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ लिए थे. रिश्तेदारों का दावा है कि उसने बीमार मां तक की सुध नहीं ली. भारतीय एजेंसियां अब उसके पुराने भारत दौरे, परिवारिक पृष्ठभूमि और संभावित संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं. हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Dec 2025 5:30 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर भारत के हैदराबाद से चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. हमले के आरोपी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम के परिवारजनों ने दावा किया है कि उन्होंने साजिद से वर्षों पहले ही सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. यह खुलासा भारतीय मीडिया संस्थानों द प्रिंट और द न्यूज़ मिनट से बातचीत में किया गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद अकरम ने ईसाई महिला से शादी की थी, जिसके बाद परिवार ने उससे दूरी बना ली. रविवार को बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोगों पर हुए हमले में 15 नागरिकों की मौत हो गई थी. यह हमला ऑस्ट्रेलिया में पिछले 30 वर्षों का सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

'ईसाई महिला से शादी के बाद तोड़ दिए थे सारे रिश्ते'

साजिद अकरम के हैदराबाद में रहने वाले भाई ने द न्यूज़ मिनट से कहा कि वह 25 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चला गया था. बाद में उसने एक ईसाई महिला से शादी कर ली, जिसके बाद परिवार ने उससे सभी रिश्ते खत्म कर दिए'. परिवार के अनुसार, साजिद न तो 2009 में अपने पिता की मौत पर भारत आया और न ही उसने अपनी बुजुर्ग मां की तबीयत के बारे में कभी जानकारी ली.

पिता की मौत, मां की बीमारी… फिर भी नहीं आया भारत

सूत्रों ने द प्रिंट को बताया कि साजिद ने बीते 27 वर्षों में कम से कम तीन बार भारत की यात्रा की थी. आखिरी बार 2022 में. एक सूत्र के मुताबिक 'वह पुराने हैदराबाद का रहने वाला था और यहां उसके दो भाई अब भी रहते हैं, लेकिन पिता की मौत के समय भी वह भारत नहीं आया.'

भारतीय पासपोर्ट, फिलीपींस यात्रा और जांच के घेरे में परिवार

रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि साजिद अकरम ने हाल ही में फिलीपींस की यात्रा भारतीय पासपोर्ट पर की थी, जबकि उसका बेटा नावीद ऑस्ट्रेलियाई ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर रहा था. भारतीय एजेंसियों की शुरुआती जांच के अनुसार, साजिद कुछ साल पहले हैदराबाद भी आया था. द न्यूज़ मिनट के मुताबिक, अब हैदराबाद में रह रहे उसके अन्य रिश्तेदार भी जांच के दायरे में हैं.

पुलिस मुठभेड़ में साजिद ढेर, बेटा गंभीर

हमले के बाद पुलिस कार्रवाई में साजिद अकरम मारा गया, जबकि उसका बेटा नावीद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इस हमले में एक 10 वर्षीय बच्ची और 87 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई, जो नाज़ी होलोकॉस्ट से बच निकले थे.सरकारी सूत्रों के मुताबिक, साजिद के पिता सऊदी अरब से लौटने के बाद हैदराबाद में एक फ्लैट खरीदा था. इसी दौरान 1998 में साजिद छात्र वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया था. उसका बेटा वहीं जन्मा था.

Similar News