3 Minute Viral clip: देखिए Arohi Mim के पांच नींद उड़ाने वाले वीडियो, Full Video के नाम से अकाउंट हो रहे जीरो

सोशल मीडिया पर Arohi Mim के नाम से वायरल MMS और 3 Minute Clip के दावे सामने आए हैं, लेकिन हकीकत में ये फेक लिंक और साइबर स्कैम का हिस्सा हैं. यह मामला डिजिटल प्राइवेसी, डीपफेक और ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है.;

arohi mim viral mms 3 minute clip

(Image Source:  arohimim_official- Instagram and ayub.comic )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Jan 2026 11:32 PM IST

सोशल मीडिया पर Arohi Mim के नाम से वायरल MMS और 3 Minute 34 सेकेंड के Clip के दावे सामने आए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की एक्ट्रेस के कई वीडियो बवाल मचा रहा हैं. तो वहीं हर दिन नए-नए दावे किए जा रहे है. तो वहीं कुछ यूजर्स कह लिंक की डिमांड कर रहे हैं मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

पाकिस्तान के उमैरी और फातिमा के बाद एक नया कीवर्ड Arohi Mim के नाम से गूगल में ट्रेंड कर रहा है. जैसा कि आपको मालूम हो कि 19 मिनट 34 सेकेंड कपल के वायरल वीडियो के बाद MMS कांड की हवा हर दिन फैलती ही जा रही है तो वहीं लिंक के नाम से अकाउंट भी खाली हो रहे हैं. लेकिन Arohi Mim हकीकत में ये फेक लिंक और साइबर स्कैम का हिस्सा हैं.

यह मामला डिजिटल प्राइवेसी, डीपफेक और ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) और Telegram पर “3 Minute Viral Clip” और “Full Video” जैसे दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें Arohi Mim का नाम जोड़ा जा रहा है.

Who Is Arohi Mim?

Arohi Mim बांग्लादेश की उभरती हुई अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. TikTok से पहचान बनाने वाली Arohi Mim के Instagram पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे फैशन, एक्टिंग और म्यूजिक वीडियो कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

Arohi Mim Viral MMS Controversy

कुछ पोस्ट और लिंक दावा कर रहे हैं कि Arohi Mim का एक प्राइवेट MMS या वायरल वीडियो लीक हुआ है, जिसे देखने के लिए “Watch Now” या “Full Video” लिंक दिए जा रहे हैं. अब तक किसी भी भरोसेमंद सोर्स या आधिकारिक बयान में ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. अधिकतर मामलों में ये लिंक Clickbait, Deepfake या Scam Pages होते हैं.

Zero Accounts Strategy: अकाउंट क्यों हो रहे जीरो?

ऐसे फर्जी वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट्स अक्सर: कुछ घंटों में डिलीट हो जाते हैं. प्लेटफॉर्म द्वारा सस्पेंड कर दिए जाते हैं. पहले से बने Bot या Fake अकाउंट होते हैं, Fake MMS Links के पीछे असली मकसद क्या? ट्रैफिक को एडल्ट या स्कैम वेबसाइट पर ले जाना. यूज़र का डेटा और बैंक डिटेल चोरी करना. मोबाइल या लैपटॉप में Malware डालना.

Cyber Awareness: यूज़र्स के लिए खतरा कितना बड़ा?

Phishing Attack

Social Media Account Hack

Deepfake Videos का दुरुपयोग

भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में बिना सहमति निजी कंटेंट सर्च या शेयर करना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है.

खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

किसी भी Short URL या “Full Video” लिंक पर क्लिक न करें. संदिग्ध कंटेंट को तुरंत प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें.

Similar News