पाकिस्तानी बंदरगाहों पर भारतीय जहाजों की एंट्री पर बैन, बौखलाई PAK सरकार ने क्यों लिया फैसला?

Indian-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसके बाद वह बौखलाया हुआ है. अब पाकिस्तान ने अपने किसी भी बंदरगाह पर भारतीय जहाजों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. साथ ही पाकिस्तान के जहाज भी भारतीय बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे. दोनों देश एक-ूदसरे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 May 2025 10:25 AM IST

Indian-Pakistan Tension: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. दोनों देशों ने बॉर्डर, व्यापार, जल समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े एक-दूसरे के खिलाफ कड़े फैसले लिए. पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ जल संधि, स्टार पर रोक, वीजा रद्द समेत अन्य फैसले लिए. अब पाक भी बौखलाते हुए, भारत से आने वाले जहाजों के लिए अपने बंदरगाह बंद कर दिए हैं.

पाकिस्तान अखबार डॉन ने बताया कि पड़ोसी देश के साथ समुद्री स्थिति के विकास को देखते हुए, समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत भारतीय जहाजों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं पाकिस्तानी के जहाज भी भारत के बंदरगाह पर नहीं जाएंगे.

भारत ने लगाया आयात पर प्रतिबंध

इससे पहले भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान या पाकिस्तान के रास्ते आने वाले सभी प्रकार के माल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया. साथ ही पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. भारत सरकार ने पाक के साथ डाक और पार्सल सेवा भी बंद कर दी. इससे पहले पुलवामा हमले के बाद 2019 में 200 फीसदी आयात शुल्क ने पहले ही व्यापार को कम कर दिया था, नए बैन तीसरे देशों के जरिए आने वाले पाकिस्तानी सामान पर भी रोक लगा दी गई है.

संसद का आपात सत्र

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आसिफ अली जरदारी ने शनिवार आधी रात को बड़ा फैसला सुनाया. उन्होंने सोमवार 5 मई को संसद का आपात सत्र बुलाया है. इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान अनुच्छेद 54 की धारा (1) में शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति ने आपात सत्र बुलाया है.

भारत ने लगाया आयात पर प्रतिबंध

इससे पहले भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान या पाकिस्तान के रास्ते आने वाले सभी प्रकार के माल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया. साथ ही पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. भारत सरकार ने पाक के साथ डाक और पार्सल सेवा भी बंद कर दी. इससे पहले पुलवामा हमले के बाद 2019 में 200 फीसदी आयात शुल्क ने पहले ही व्यापार को कम कर दिया था, नए बैन तीसरे देशों के जरिए आने वाले पाकिस्तानी सामान पर भी रोक लगा दी गई है.

भारत सरकार का बयान

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को एक आदेश में कहा, पाकिस्तान से कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात अब भारत में नहीं किया जाएगा. फिर भारत ने पाकिस्तान के झंडे वाले जहाहों की एंट्री पर भी बैन लगाने का फैसला सुनाया. जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत गुस्से में है और आतंकियों को पनाह देने वाले पाक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इस हमले से दोनों देशों के रिश्ते पहले से और ज्यादा खराब हो गए हैं.

Similar News