CPEC के पास BLA का तांडव, बलूच विद्रोहियों ने पाक अधिकारी को उतारा मौत के घाट, पुलिस स्टेशन और बैंक पर किया कब्जा

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के सोराब शहर पर कब्जे का दावा करते हुए पुलिस स्टेशन, बैंक और सरकारी इमारतों पर हमला किया। हमले में एक सरकारी अधिकारी की हत्या कर दी गई, जबकि कई नागरिक घायल हुए. यह हमला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के करीब हुआ, जिससे इसकी रणनीतिक अहमियत बढ़ जाती है. पाकिस्तान सरकार ने इस घटना के पीछे विदेशी साजिश की आशंका जताई है.;

 पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सोराब शहर में 30 मई को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के दर्जनों सशस्त्र विद्रोहियों ने एक उच्च-सुरक्षा वाले क्षेत्र पर संक्षिप्त रूप से नियंत्रण कर लिया. उन्होंने सरकारी भवनों पर हमला किया, एक बैंक को लूटा, और एक स्थानीय सरकारी अधिकारी हिदायत बुलेदी की हत्या कर दी, जो अपने जलते हुए घर में फंसे नागरिकों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कई विद्रोही मारे गए और चार नागरिक घायल हुए.

BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने सोराब में प्रमुख सरकारी सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमलावर सुरक्षा बलों के आने पर भाग गए. यह घटना चीन-पाकिस्तान व्यापार मार्ग के पास हुई, जो इस क्षेत्र की रणनीतिक महत्वता को दर्शाती है.

शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले के लिए भारतीय प्रॉक्सी को दोषी ठहराया. हालांकि उन्होंने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया.

यह हमला बलूचिस्तान में बढ़ती अस्थिरता और अलगाववादी आंदोलनों की गंभीरता को उजागर करता है, जो पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक प्रमुख चुनौती बनते जा रहे हैं.

Similar News