मिलिए प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड से, 5 मिनट की 'डेटिंग' का करती है इतना चार्ज... पैसे कमाने की नई तरकीब
ऑस्ट्रेलिया की एक 24 साल की लड़की प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड बनकर पैसे कमा रही है. जहां वह सिर्फ 5 मिनट के हजारों रुपये चार्ज करती है. इतना ही नहीं, क्लाइंट को इस बात से फर्क भी नहीं पड़ता कि वह उसके साथ टाइम स्पेंड करता है या नहीं?;
आजकल दुनिया में सब कुछ मुमकिन है. लोग पैसे कमाने के लिए अजीबो-गरीब आइडिया लाते हैं. ऐसे ही आस्ट्रेलिया की एक 24 साल की लड़की प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड के तौर पर काम कर रही है. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, करोड़पति बनने की ख्वाहिश रखने वाली रूबी जेड को इस साल पहले ही हज़ारों पाउंड के तोहफे और शानदार ट्रिप मिल चुकी हैं.
अपने TikTok पेज @ruby_x_jade पर एक वायरल वीडियो में रूबी ने बताया कि हाल ही में सिंगापुर के एक क्लाइंट ने उसे फाइव स्टार होटल में कुछ ही मिनट रूकने के लिए पैसे दिए. जहां उसने ट्रैवलिंग के लिए लगभग 3 लाख खर्च किए. इसके बावजूद रूबी ने उसे सिर्फ फ्लाइट के दौरान और बिज़नेस क्लास लाउंज में ही देखा.
ये भी पढ़ें :क्या है 'मुकबैंग' वीडियो? भर-भरकर खाता था युवक, ज्यादा खाना खाने से कम उम्र में हुई मौत
नहीं किया साथ में टाइम स्पेंड
रूबी ने बताया कि वह होटल के 18वीं मंजिल पर थीं और वह आठवीं मंज़िल पर था. और रूबी ने उसे सिर्फ बिज़नेस क्लास लाउंज में ही देखा था. इतना ही नहीं, दोनों के पास टाइम स्पेंड करने के लिए समय ही नहीं था, क्योंकि वह अपने काम में बिजी थी. इतना ही नहीं, उसे इस बात से बिल्कुल दिक्कत नहीं हुई कि हमने एक-साथ टाइम नहीं बिताया.
लग्जरी गिफ्ट्स
यह ट्रिप क्लाइंट के वैलेंटाइन डे के गिफ्ट का हिस्सा थी. इसमें रूबी को एक्सट्रा टाइम के लिए लगभग 54 हजार रूपये भी दिए. सारी फ्लाइट्स और अकोमोडेशन को कवर करने के साथ-साथ क्लाइंट ने उसे खर्च के लिए एक्सट्रा 54 हजार रुपये दिए. इसके अलावा,रूबी को दो बुक्स, एक अमेज़ॅन एलेक्सा हब, स्मार्ट लैंप, एक बाथमैट और एक आउटडोर आउटडोर रग के साथ कई बेहतरीन चीजें गिफ्ट दीं. कुल मिलाकर इन सभी चीजों की कीमत 46 हजार रुपये है. इस एक्सपीरियंस के अलावा, रूबी को अपने फैंस से कई मंहगे गिफ्ट मिलते रहते हैं. इस साल रूबी को £490 मूल्य का एक नया PS5, £120 का बैक मसाजर और फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए कई गिफ्ट्स मिले हैं.