एक और आफत! पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके, 4.4 की तीव्रता से हिली धरती
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में बुधवार रात जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए, अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.;
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में बुधवार रात जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए, अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
हिंदुकुश क्षेत्र में भूकंप अक्सर आने का बड़ा कारण इसकी जटिल भूगर्भीय बनावट है. यह इलाका तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों - भारतीय, यूरेशियन और अरबी प्लेट - की सीमा पर स्थित है. इन प्लेटों की आपसी खींचतान और टकराव के चलते धरती की सतह में लगातार तनाव बनता रहता है. जब यह तनाव अचानक टूटता है, तो भूकंप की शक्तिशाली तरंगें उत्पन्न होती हैं, जिनका असर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तक महसूस किया जाता है.
पाक में कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके?
भारतीय प्लेट हर साल करीब 15 से 20 मिलीमीटर की गति से उत्तर दिशा में खिसकती है और तिब्बती प्लेट से टकराती है. इस प्रक्रिया में गहराई में संचित ऊर्जा कभी-कभी एक झटके में बाहर निकलती है, जिससे धरती हिलती है. इसी वजह से हिंदुकुश क्षेत्र को उच्च भूकंपीय जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है. भूवैज्ञानिकों की मानें तो इस इलाके में भविष्य में भी बड़े भूकंप आने की आशंका बनी रहती है, जो जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. विशेषज्ञों ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
एक और आफत!
पहले ही पहलगाम हमले को लेकर भारत से पाकिस्तान कांप रहा अगर ऐसे में वह किसी प्राकृतिक आपदा का शिकार होता है गरीबी में आटा गीला हो जाएगा. यानी भूखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान का दाने- दाने के लाले पड़ जाएगा. पाकिस्तान में भूंकप की खबर आती है मीडिया में खबर फैल गई है पाक की यह दूसरी आफत है. हालांकि भूकंप को लेकर कहा जा रहा है की पाक अलावा अफगानिस्तान में भी झटके महसूस किए गए हैं.