संबंध बनाते वक्‍त वहशी बना यह शख्‍स, पार्टनर का गला दबा कर...; अब गर्लफ्रेंड ने लगा दिया ये आरोप

मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्रियाना स्टर्न ने 27 मार्च को लॉस एंजेलिस की एक अदालत में एंड्रयू टेट के खिलाफ मुकदमा दायर किया. जिसमें उन्होंने दावा किया कि टेट ने उनके साथ मारपीट की, गला घोंटा, मानसिक उत्पीड़न किया और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 March 2025 4:09 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक महिला ने एंड्रयू टेट पर मुकदमा दायर किया है, जो खुद को महिलाओं से नफरत करने वाला बताता है और लगातार कानूनी विवादों में घिरा रहता है. एंड्रयू टेट एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. उनकी पूर्व प्रेमिका ब्रियाना स्टर्न ने उन पर शारीरिक, यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद से वह कानून के घेरे में आ गए हैं.

मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्रियाना स्टर्न ने 27 मार्च को लॉस एंजिल्स की एक अदालत में एंड्रयू टेट के खिलाफ मुकदमा दायर किया. जिसमें उन्होंने दावा किया कि टेट ने उनके साथ मारपीट की, गला घोंटा, मानसिक उत्पीड़न किया और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी.

बात करें इन दोनों के रिश्ते की तो स्टर्न और टेट का रिश्ता जुलाई 2024 में शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे यह हिंसक और भयावह होता चला गया. स्टर्न के मुताबिक, शुरुआत में उनका रिश्ता सामान्य था लेकिन धीरे-धीरे टेट का व्यवहार आक्रामक और क्रूर होता गया. मार्च 2025 में जब यह जोड़ा बेवर्ली हिल्स के एक होटल में ठहरा हुआ था, तब टेट ने उनके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.

सेक्स के दौरान टेट ने गला दबाया और फिर...

स्टर्न के अनुसार, 11 मार्च को होटल में सेक्स के दौरान टेट अचानक हिंसक हो गए. उन्होंने स्टर्न के चेहरे और सिर पर मारा और गला इतनी जोर से दबाया कि वह बेहोश हो गईं. स्टर्न का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने मेडिकल सहायता ली, जहां उन्हें पोस्ट-कन्कशन सिंड्रोम (सिर की चोट से जुड़ी स्थिति) का पता चला. स्टर्न ने यह भी बताया कि जब उन्होंने टेट का विरोध किया तो उन्होंने उन्हें अपमानजनक शब्दों से पुकारा और कहा, "तुम मेरी संपत्ति हो, तुम्हें मेरी बात माननी ही होगी.

टेट की प्रेमिका ने क्या किया दावा?

एंड्रयू टेट पहले से ही यूके और रोमानिया में मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और यौन शोषण से जुड़े मामलों में जांच के घेरे में हैं. स्टर्न ने दावा किया कि टेट ने कई बार उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कुछ कहा तो वह उनकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे, उनका बलात्कार करेंगे या उन्हें जान से मार देंगे.

स्टर्न ने ट्विटर पर अपनी आपबीती साझा करते हुए टेट के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए. इन संदेशों में टेट ने उन्हें "अपनी संपत्ति" कहा और लिखा कि उनके साथ रहने का कोई फायदा नहीं अगर वह उन्हें 'पीट और गर्भवती' नहीं कर सकते. उन्होंने आगे लिखा, 'यह कोई मज़ाक या ऑनलाइन छवि नहीं थी. यह मेरे जीवन की हकीकत थी, और मुझे इसे बदलने की जरूरत थी.'

Similar News